Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Nov-2025

भ्रामक पोस्ट करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में चोरी के प्रकरणों का खुलासा आदतन अपराधी गिरफ्तार किसान महासम्मेलन में विधायक ने दिया आश्वासन प्रदर्शन स्थगित सुरक्षाबलों व आम नागरिकों की हत्या जैसे गंभीर घटनाओं में संलिप्त रहे दुर्दांत नक्सली हिडमा को शहीद बताने वाली भ्रामक सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को भरवेली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी फेसबुक यूजर सत्येन्द्र इनवाती के खिलाफ धारा १९६(१) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया है। इस संबंध में सीएसपी वैशालीसिंह ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि २६ नवम्बर को भरवेली थाना में अखिलेश मण्डलेकर निवासी जागपुर मंझारा सहित अन्य ने सोशल मीडिया फेसबुक आईडी बिरसा बिग्रेड भारत पर प्रसारित आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में लिखित शिकायत दी गई थी। शिकायत पर बिरसा बिग्रेड जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र इनवाती को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की लगातार वारदातों में शामिल आदतन अपराधी रेहान खान उर्फ लोमड़ी निवासी वार्ड क्रमांक 10 मटन मार्केट बालाघाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी बरामद की है। उसके खिलाफ पहले से चोरी के 10 प्रकरण दर्ज हैं। सीएसपी वैशाली सिंह के अनुसार सरस्वती नगर निवासी रंजीत कुमरे रजा नगर निवासी अजीज कुरैशी और भटेरा चौकी क्षेत्र के संदीप पांचे ने चोरी की शिकायतें दर्ज कराई थीं। सभी मामलों में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि तीनों वारदातें रेहान खान ने ही की थीं। 26 नवंबर को गिरफ्तारी के बाद उसने चोरी स्वीकार की। पुलिस के अनुसार वह शहर के विभिन्न वार्डों में रैकी कर सुनसान घरों को निशाना बनाता था। जिले के कटंगी क्षेत्र के पठार अंचल के किसानों को रबी सीजन के लिए आगामी 15 दिनों के भीतर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। यह भरोसा कटंगी विधायक गौरव पारधी ने गुरुवार को बोनकट्टा में आयोजित किसान महासम्मेलन के दौरान मोबाइल संदेश के माध्यम से दिया। आश्वासन मिलते ही किसानों ने अपना चल रहा प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिया है राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ और पठार संघर्ष समिति की पहल पर आयोजित इस महासम्मेलन में पठार के लगभग एक दर्जन गांवों के किसान शामिल हुए। किसानों की मुख्य मांग थी कि रबी सीजन में धान और गन्ना की सिंचाई हेतु राजीव सागर बांध परियोजना से समय पर पानी मिले और सिंचाई के लिए कम से कम 10 घंटे नियमित बिजली उपलब्ध कराई जाए। समिति के पदाधिकारी दीपक पुष्पतोड़े ने बताया कि आश्वासन के बाद किसानों ने आंदोलन रोकने पर सहमति जताई। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन बालाघाट मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के पेंशनरों को केन्द्रीय पेंशनर के अनुरूप जुलाई २०२५ से तीन प्रतिशत राहत राशि स्वीकृत करने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से पेंशनरों ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश शासन के सेवानिवृत पेंशनरों को वर्तमान में ५५ प्रतिशत महंगाई राहत रही है। वर्तमान में २ प्रतिशत महंगाई राहत ८ माह के विलंब से प्रदेश के पेंशनरों को दी गई। प्रदेश के पेंशनर व परिवार पेंशनर का लगातार आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत राज्य के पेंशनरों को केन्द्र के समान महंगाई राहत की घोषणा होते रहती है। लेकिन महज म.प्र व छ.ग राज्य विकसित होने के बावजूद भी हमेशा पेंशनरों के साथ जुलाई २०१९ से असमानता का बर्ताव कर रहा है। ग्राम पंचायत चरेगांव की आदिवासी बुजुर्ग महिला तारा बाई उइके पिछले कई दशकों से झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। लगभग 50 वर्षों तक मेहनत-मजदूरी करके जीवनयापन करने वाली तारा बाई आज भी किसी भी शासकीय योजना का लाभ नहीं पा सकी हैं। न उन्हें वृद्धावस्था पेंशन न विधवा पेंशन और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। ग्रामीणों के अनुसार तारा बाई की उम्र लगभग 65 वर्ष है और वे लकवा से ग्रसित हैं जिसके चलते न तो चल-फिर पाती हैं और न अपने हाथों से भोजन कर पाती हैं। उनका पुत्र रोज़ मेहनत-मजदूरी के लिए निकल जाता है जिस दौरान तारा बाई भोजन और देखभाल के लिए तरसती रहती हैं। ठंड के दिनों में वह झोपड़ी में बमुश्किल रात गुजार पाती हैं ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनका पक्का मकान बन जाता तो उन्हें ठंड और बारिश से काफी राहत मिल सकती थी। खबर का असर आखिरकार जनपद पंचायत के द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के मेले में गंदगी के अंबार का आज अग्नि विसर्जन हुआ सफाई का टेंडर पाने वाले व्यक्ति ने पखवाड़ा बीतने के बाद मेला परिसर क्षेत्र की गंदगी को साफ सफाई का स्वरूप प्रदान कर स्वच्छता अभियान की मिसाल पेश की है आखिरकार सरकारी तंत्र द्वारा स्वच्छ कार्य की मिसाल पेश नहीं किए जाने की जो मिसाल आज तलक पेश की जाती है आखिर इसका अंत कब होगा क्यों आवश्यकता होती है इस ओर ध्याना आकर्षण की इसके पूर्व कार्य हो जाए तो सभी के सर्वहितकारी होगा ऐसी मिसाल सरकारी तंत्र आखिरकार क्यों प्रस्तुत करने में नाकामयाबी का रोना रोता रहता है यह यक्ष प्रश्न सदैव आम निर्दोष नागरिकों को चुपता रहता है? सांदीपनी स्कूल (सीएम राइज) बालाघाट में कक्षा 6वीं के सात छात्रों के साथ शिक्षक रामप्रसाद राहंगडाले द्वारा कथित मारपीट का मामला सामने आया है। बच्चों के परिजनों ने बताया कि 26 नवंबर की दोपहर शिक्षक ने बेंच पर लिटाकर पिटाई की और गर्दन दबाने जैसी हरकतें कीं। बच्चे डर की वजह से पहले किसी को कुछ नहीं बता सके लेकिन घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया परिजनों ने जब मिडिल स्कूल की प्रभारी चित्रा बोपचे से शिकायत की तो उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की जिससे नाराज परिजन बच्चों के साथ विधायक अनुभा मुंजारे के पास पहुंचे। विधायक तुरंत स्कूल पहुंचीं जहां प्राचार्य को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ही नहीं थी। प्रबंधन द्वारा घटना छिपाए जाने पर विधायक ने कड़ी आपत्ति जताई विधायक मुंजारे ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है यहां बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने मामले की शिकायत जिला प्रशासन और शिक्षा मंत्री से करने की बात कही। बालाघाट–नैनपुर मार्ग स्थित भटेरा रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन गंभीर जाम की स्थिति बन रही है जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन गुजरने के दौरान यातायात घंटों बाधित रहता है विशेषकर शाम के समय समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इस बीच रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य शुरू तो कर दिया गया है लेकिन इसकी गति बेहद धीमी है। फारेस्ट नाका भटेरा चौकी के पास केवल पिलर निर्माण तक कार्य सीमित है। भूमि अधिग्रहण और पोल शिफ्टिंग का काम भी ठप पड़ा है जिससे परियोजना में देरी हो रही है और लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम नेवरगांव निवासी ओरीलाल की कीटनाशक सेवन से उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 26 नवंबर की दोपहर ओरीलाल घर पर अकेले थे जबकि परिवार के सदस्य खेत गए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। परिजनों के लौटने पर ओरीलाल को उल्टियां होती मिलीं और जहरीली दवा की गंध महसूस हुई। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर रिफर किया गया। बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार अलसुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।