क्षेत्रीय
भोपाल। मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस में आज नए नेतृत्व का आगाज़ हुआ। यश घनघोरिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) पहुंचकर औपचारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे जिससे पीसीसी परिसर में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। घनघोरिया के पदभार ग्रहण समारोह में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।