Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-Nov-2025

प्राचार्य के खिलाफ शिकायत लेकर कलेक्ट्रेड पहुंचे छात्र पीएम स्वनिधि योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो होगी कार्यवाही जैव विविधता क्विज के विजेता अब राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व करणी सेना की न्याय यात्रा पहुंची छिंदवाड़ा नौवें गुरु की शहादत को नमन नगर में हुआ कीर्तन जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया जहाँ मेघा सिवनी स्कूल के छात्र पढ़ाई छोड़कर शिकायत लेकर पहुँच गए। छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य महाविद्यालय को निजी संपत्ति समझकर मनमानी तरीके से संचालन कर रही हैं। वे छात्रों की समस्याएँ सुनने के बजाय उन्हें डांटकर भगा देती हैं और शिकायत करने पर भविष्य खराब करने की धमकी देती हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि इस तानाशाही रवैये से उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। इसी कारण सभी छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर से उचित कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम में आयोजित डूडा समीक्षा बैठक में आयुक्त एवं सह परियोजना अधिकारी सीपी राय ने पीएम स्वनिधि योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकाय शत-प्रतिशत लोन प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लोन केस जमा न करने वाले सामुदायिक संगठनकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में वन विभाग द्वारा जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 93 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।पुरस्कृत छात्र अब आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की जनक्रांति न्याय यात्रा आज जिले में उत्साह के साथ पहुंची। इस यात्रा में सभा के माध्यम से 21 दिसंबर को होने वाले जनक्रांति न्याय आंदोलन में सभी को शामिल होने का आह्वान किया गया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री शेरपुर ने बताया कि यात्रा में 21 सूत्रीय मांगों जैसे आर्थिक आधार पर आरक्षण ईडब्ल्यूएस में सुधार उम्र सीमा वृद्धि ओर किसान हितों जैसे मुद्दों को मजबूती से उठाया जा रहा है। करणी सेना ने अपील की है कि यह आंदोलन अन्याय के विरुद्ध है और इसमें समाज का हर वर्ग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस पर नगर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।विगत दिनों निशान साहिब की सेवा एवं स्थापना के साथ नगर कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।आज गुरु तेग बहादुर जी की शहादत दिवस पर गुरुद्वारे में कीर्तन-भजन की मधुर ध्वनि गूंजी जिसने वातावरण को पूर्णतः आध्यात्मिक बना दिया। श्रद्धालुओं ने गुरु सेवा में समर्पित होकर अरदास की और गुरु के लंगर में आशीर्वाद रूपी प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में “जादू नहीं विज्ञान है – समझना-समझाना आसान है” कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में सरल प्रयोगों के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक सोच तर्कशीलता और जिज्ञासा बढ़ाने पर जोर दिया गया।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है और इसे रोचक गतिविधियों से आसानी से समझाया जा सकता है। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे के निर्देश पर कोतवाली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बस स्टैंड लालबाग और परासिया रोड क्षेत्र में सड़क पर बैठकर शराब पी रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा और कड़ी समझाइश दी।पुलिस को देखते ही शराबी इधर-उधर भागते नजर आए।टीआई आशीष धुर्वे के नेतृत्व में बदमाशों और शराबियों पर सख्त कार्रवाई जारी है।पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर अपर कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने 113 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।