राजधानी भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है कार्यशाला के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शुरुआती सत्र का शुभारंभ किया और सत्र को संबोधित किया सत्र में पूरे समय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद रहे उन्होंने पंचायत के प्रतिनिधियों से बातचीत की इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव उनके समक्ष आए जिन्हें उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया से साझा किया उन्होंने बताया कि जिला जनपद और पंचायत स्तर पर आय स्रोत बढ़ाने की बात सामने आई है ।।। इसके अलावा अन्य दो महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई है ।।। साथ ही अब पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष स्कूलों का निरीक्षण कर सकेंगे लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा की बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो