Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Nov-2025

बाघ की दहाड़ सुनकर काम छोड़ भागे किसान पकड़ने फारेस्ट कर रहा रेस्क्यू ओपीडी में अनुपस्थित डॉक्टर्स पर होगी सख्त कार्रवाई-कलेक्टर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जिले का नाम होगा रोशन-सांसद बंटी विवेक साहू बच्चों के टीकाकरण पर आयोजित हुई वर्कशॉप सड़क हादसे में दंपत्ति घायल पुलिस जांच में जुटी जिले के मोहखेड़ क्षेत्र के ग्राम मऊ में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब खेतों में काम कर रहे किसानों ने बाघ की जोरदार दहाड़ सुनी। कुछ देर बाद बाघ तुअर के खेतों में घुस गया जिसे देखकर ग्रामीण घबराकर घरों की ओर भागे और मोबाइल से वीडियो बनाकर वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसडीओ अनादी बुधौलिया की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की। बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग ने पिंजरा जेसीबी और ड्रोन कैमरे तैनात किए हैं। बाघ की मूवमेंट पर लगातार नजर रखने के लिए विशेष ट्रैकिंग दल भी लगाया गया है। वनविभाग ने ग्रामीणों से घरों में सुरक्षित रहने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान व निर्माणाधीन टेबल टेनिस इन्डोर स्टेडियम के अधूरे कार्य को जल्द पूरा करने छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने खेल औरयुव कल्याण विभाग संचालक को पत्र लिखा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने क्रिकेट एवं टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को हो रही असुविधाओं पर ध्यानाकर्षण कराते हुए यह पत्र लिखा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा के जिला मुख्यालय पर स्थित निर्माणाधीन इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान का निर्माण कार्य विगत 4 वर्षों से बंद है। अपूर्ण निर्माण कार्य के कारण क्रिकेट खिलाडिय़ों के साथ ही टेबल टेनिस के खिलाडिय़ों को विभिन्न असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन निर्माण कार्यों का पुन: प्राक्लन की प्रक्रिया पूरी कर इनका निर्माण जल्द पूरा किया जाए। गल्र्स कॉलेज में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बीते सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में सोमवार को निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ महिम चतुर्वेदी ने छात्राओं को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने सामान्य जान को बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान की। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक संविधान से संबंधित प्रश्नों का जवाब पुरस्कार प्राप्त किए। इसके साथ ही भारतीय संविधान के 75 वर्ष उपलब्धियां एवं चुनौतियां विषय देते हुए पर छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट लेखन शैली का परिचय देते हुए निबंध के रूप में विचारों को प्रस्तुत किया सोमवार को पुलिस ग्राउंड में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। सांसद बंटी विवेक साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा व पांढुर्णा के 1 लाख 75 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कर रिकॉर्ड बनाया है। कार्यक्रम में आकर्षक मार्च पास्ट पुलिस बैंड की धुनों और रोप स्कीपिंग के शानदार प्रदर्शन ने उपस्थित लोगों को रोमांचित किया। महोत्सव के दौरान सांसद ने मॉं तुझे प्रणाम योजना से लौटी 38 बालिकाओं का सम्मान किया साथ ही खेलो इंडिया स्मार्ट सेंटर के फुटबॉल खिलाड़ियों को किट प्रदान की। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी मंच देकर सम्मानित किया गया सोमवार को होटल देव में शिशु शहर के शिशु रोग डॉक्टरो ने टीकाकरण विषय पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया। कार्यक्रम में भोपाल इंदौर हैदराबाद और छिंदवाड़ा के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया। वर्कशॉप में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्पना शुक्ला डॉ. सुशील राठी सहित अन्य चिकित्सकों ने बच्चों को किस उम्र में कौन-सा टीका लगाया जाना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों ने टीकाकरण के संभावित साइड-इफेक्ट और उनसे बचाव के उपाय भी बताए। छिंदवाड़ा बैतूल मार्ग पर सड़क हादसे में दनौली से लौट रहे दंपत्ति घायल हो गए। घायल राजकुमार भोंडे ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ पिकअप वाहन से आ रहे थे तभी अचानक हादसा हो गया। दंपत्ति ने बताया कि हादसे के समय गाड़ी में सिर्फ वे दोनों मौजूद थे। दोनों जुनारदेव के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। श्री कृष्ण सेना की जिला बैठक संपन्न युवा नेतृत्व को मिली नई जिम्मेदारियाँ राधा कृष्ण मंदिर में आज श्री कृष्ण सेना की जिला बैठक उत्साहपूर्वक संपन्न हुई जिसमें सेना प्रमुख शैलेश यदुवंशी ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की भूमिका और सामाजिक दायित्वों पर मार्गदर्शन दिया। बैठक में जय पटेल ने कार्यकर्ताओं को सामाजिक गतिविधियों और सेना के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया। संगठन विस्तार के तहत सेना कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद्रवंशी ने मनने पटेल को युवा सेना जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल को उपाध्यक्ष और विकास चंद्रवंशी को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी