Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Nov-2025

1. 23 साल बाद शादी के बंधन में बंधे अश्लेषा सावंत–संदीप बसवाना टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों 23 साल से रिलेशनशिप में थे। वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में हुई इंटीमेट वेडिंग में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। शादी के एक हफ्ते बाद कपल ने तस्वीरें साझा कर लिखा— *“हम अपने नए सफर में मिस्टर और मिसेज के रूप में कदम रख रहे हैं। परंपरा हमारे दिलों में बस गई है। हर आशीर्वाद के लिए आभारी हैं।”* 2. सलीम-जावेद की शुरुआती यात्रा पर बोले रमेश सिप्पी सलीम खान के 90वें जन्मदिन पर फिल्ममेकर रमेश सिप्पी ने एक बातचीत में यादें साझा कीं। सिप्पी ने बताया कि ‘अंदाज़’ की मेकिंग के दौरान सलीम-जावेद से मुलाकात हुई और दोनों को स्टोरी डिपार्टमेंट में 750-750 रुपए मासिक वेतन पर रखा गया। उनकी सफलता बढ़ती गई तो यह रकम 10 लाख रुपए तक पहुंच गई। ‘अंदाज़’ हिट होते ही जुलाई 1971 में ‘सीता और गीता’ पर काम शुरू हुआ जिसने उनकी साझेदारी को नई ऊंचाई दी। 3. श्रद्धा कपूर चोटिल वीडियो जारी कर दी हेल्थ अपडेट फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर को पैर में चोट लगी थी। अब एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर बताया कि उनकी मसल्स में चोट है लेकिन आराम करने से ठीक हो जाएगी। प्लास्टर दिखाते हुए श्रद्धा ने कहा— *“टर्मिनेटर बनकर घूम रही हूं… मसल्स फटे हैं ठीक हो जाएगा। थोड़ा रेस्ट करना है।”* 4. सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘बरोटा’ जल्द रिलीज; होलोग्राम शो की भी तैयारी सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘बरोटा’ 30 नवंबर या उससे पहले रिलीज किया जाएगा। शूट पूरी हो चुकी है और रिलीज डेट फाइनल होने का इंतजार है। उनके पिता बलकौर सिंह ने बताया कि गाने के साथ फैंस को एक खास तोहफा भी मिलेगा— मूसेवाला का एक विशेष 3D होलोग्राम शो जिसकी तैयारी इटली के आर्टिस्ट कर रहे हैं। जनवरी में इसका टूर ‘Sign to God’ नाम से लॉन्च किया जाएगा। 5. IFFI में अनुपम खेर की मास्टरक्लास ने जीता दिल गोवा में शुरू हुए 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 81 देशों की 240 से अधिक फिल्में दिखाई जा रही हैं। रविवार को अनुपम खेर ने ‘Giving Up Is Not a Choice’ नाम की मास्टरक्लास में शानदार अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘सारांश’ की शूटिंग से पहले उनका रोल उनसे ले लिया गया था जिससे वे टूट गए थे और मुंबई छोड़ने वाले थे। डायरेक्टर महेश भट्ट ने उनके रिएक्शन देखकर फैसला बदला और रोल वापस दिया। अनुपम के अनुसार— *“सारांश ने सिखाया कि हार मानना नहीं चाहिए यह सफलता की पहली सीढ़ी है।”*