Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Nov-2025

1. शेयर बाजार में हल्की बढ़त; आईटी और बैंकिंग शेयर चमके आज 24 नवंबर को शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 85300 पर और निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 26100 के स्तर पर पहुंच गया। IT और बैंकिंग सेक्टर में मजबूत खरीदारी दिखी जबकि एनर्जी और ऑटो शेयरों में कमजोरी रही। सुदीप फार्मा का IPO दूसरे दिन भी खुला रहा और रिटेल निवेशक 25 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। 2. ब्रिटेन छोड़ेंगे स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल के मालिक और ब्रिटेन के शीर्ष अरबपतियों में शामिल लक्ष्मी मित्तल UK छोड़ने की तैयारी में हैं। *द संडे टाइम्स* के अनुसार लेबर सरकार की ओर से अमीरों पर टैक्स बढ़ाने की योजना के चलते मित्तल यह कदम उठा रहे हैं। करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ वे ब्रिटेन के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 3. बाजार इस हफ्ते रह सकता है रेंज-बाउंड 24 नवंबर से शुरू हुए नए हफ्ते में बाजार सीमित दायरे में रह सकता है। इस दौरान दूसरी तिमाही का GDP डेटा विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की गतिविधियां और तकनीकी संकेत बाजार की दिशा तय करेंगे। पिछले हफ्ते निफ्टी 124 अंक गिरकर बंद हुआ था जिससे बाजार में हल्की सतर्कता देखी जा रही है। 4. PM मोदी ने G20 में AI के ग्लोबल कॉम्पैक्ट की वकालत की जोहान्सबर्ग में हुए G20 समिट के तीसरे सत्र में PM मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संभावित दुरुपयोग को देखते हुए एक *ग्लोबल AI कॉम्पैक्ट* बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि AI सहित सभी तकनीकें मानव-केंद्रित होनी चाहिए और विश्व कल्याण के लिए उपयोग होनी चाहिए—न कि सिर्फ वित्तीय लाभ के लिए। 5. जीवन बीमा का चेहरा बदला; अब लोग खरीद रहे प्योर प्रोटेक्शन बीमा क्षेत्र तेजी से बदल रहा है। पहले जहां लोग जीवन बीमा टैक्स बचत और निवेश के लिए लेते थे अब फोकस *टर्म इंश्योरेंस* यानी शुद्ध सुरक्षा पर है। कोविड-19 ने लोगों में जागरूकता बढ़ाई और नए टैक्स सिस्टम में 80C जैसी छूट में कमी ने बीमा को टैक्स टूल से बाहर कर दिया। जीएसटी में मिली पूरी छूट ने टर्म प्लान को और सस्ता बनाया जिससे मृत्यु लाभ आधारित बीमा की मांग बढ़ी है।