1. गंजबासौदा का नाम बदलेगा होगा वासुदेव नगर मध्यप्रदेश में शहरों और गांवों के नाम बदलने की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अब गंजबासौदा का नाम बदलकर वासुदेव नगर करने की घोषणा की है। वे अब तक 69 स्थानों के नाम बदल चुके हैं। रविवार को 182 करोड़ के लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएम ने यह प्रस्ताव केंद्र को भेजने की बात कही। इससे पहले इस्लाम नगर का जगदीशपुर होशंगाबाद का नर्मदापुरम और नसरुल्लागंज का भेरुंदा नामकरण किया जा चुका है। 2. उज्जैन में राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता उज्जैन में 69वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता 24 से 28 नवंबर तक लोकमान्य तिलक उमावि नीलगंगा परिसर में आयोजित होगी। 18 राज्यों के 500 खिलाड़ी व अधिकारी हिस्सा लेंगे। मुकाबले सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक होंगे। बालक-बालिकाओं के रहने की व्यवस्था विभिन्न धर्मशालाओं में की गई है। 3. गुना में अनोखा प्री-वेडिंग फोटोशूट गुना में एक कपल ने सामाजिक संदेश देते हुए दृष्टिबाधित स्कूल आई हॉस्पिटल और लाइब्रेरी में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया और नेत्रदान का संकल्प लिया। जिला पंचायत कर्मचारी मयंक पांडे और आर्टिस्ट राशि शर्मा रविवार को विवाह बंधन में बंधे। विवाह स्थल पर इनके प्रेरणादायक फोटो और वीडियो प्रदर्शित किए गए। 4. इंदौर में हॉस्टल चोरी करने वाले हाईटेक गैंग पकड़े गए इंदौर पुलिस ने तमिलनाडु से आए हाईटेक चोरों को गिरफ्तार किया है जो महू में किराए पर रहकर गूगल मैप से हॉस्टलों की लोकेशन ढूंढते थे और स्टूडेंट्स के मोबाइल-लैपटॉप चुरा लेते थे। वे मकान मालिक को नारियल का व्यापार बताकर धोखा दे रहे थे। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में है। 5. खंडवा मदरसा नकली नोट कांड में मास्टरमाइंड गिरफ्तार खंडवा के मदरसे में मिले 20 लाख के नकली नोटों के मामले में पुलिस ने भोपाल से मास्टरमाइंड डॉ. प्रतीक नवलखे समेत तीन लोगों को पकड़ा। ये लोग ट्रैवल एजेंसी की आड़ में नकली नोट छाप रहे थे। 15 चेकबुक 32 एटीएम और नकली नोट जब्त किए गए। महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर मामला खुला। 6. छतरपुर जिला अस्पताल के लेबर रूम में आग छतरपुर जिला अस्पताल के लेबर रूम में देर रात आग लग गई जो ऑक्सीजन प्लांट के पास जलाई गई अगरबत्ती से हुई बताई जा रही है। स्टाफ ने तुरंत आग बुझाकर बड़ा हादसा टाल दिया। कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद पूरी विद्युत व्यवस्था की जांच की जा रही है। 7. ग्वालियर में पार्टनरशिप के बहाने रेप का आरोपी गिरफ्तार ग्वालियर पुलिस ने 52 दिनों से फरार रेप आरोपी मुक्तेश जैन को गिरफ्तार किया। वह खुद को भाजपा नेता बताकर महिला को पार्टनरशिप का झांसा दे रहा था। पुलिस ने दो दिनों की निगरानी के बाद उसे समाधिया कॉलोनी से पकड़ा। 8. रीवा में युवती से दुष्कर्म का प्रयास हालत गंभीर रीवा के सेमरिया क्षेत्र में सामान लेने निकली युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर आरोपी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। वह अधमरी हालत में बगीचे में मिली। युवती 10 घंटे बाद भी होश में नहीं आई और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 9. जबलपुर में सड़क हादसा एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत जबलपुर के पिटकुही गांव के पास ऑटो-बाइक की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। ऑटो भी पलट गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां बाइक सवार तीनों को मृत घोषित किया गया। ऑटो चालक घायल है और इलाज चल रहा है। 10. मध्यप्रदेश में वायु गुणवत्ता बेहद खराब प्रदेश में 98% शहरों में PM 2.5 का स्तर बढ़ गया है। सबसे अधिक प्रदूषण सिंगरौली में दर्ज किया गया जहां AQI 356 रहा। भोपाल में भी तीन प्रमुख स्थान 300+ AQI के साथ ‘वेरी पुअर’ श्रेणी में हैं। टीटी नगर की स्थिति सबसे खराब पाई गई। 11. मौसम में बदलाव दक्षिणी MP में बादल कड़ाके की ठंड के बीच मौसम बदला है। दक्षिणी हिस्सों में बादल छाए रहे और कुछ जगह बूंदाबांदी की संभावना है। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा जहां तापमान 5.6 डिग्री दर्ज हुआ। भोपाल इंदौर ग्वालियर सहित कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा और धुंध बढ़ गई है।