एमडी ड्रग्स के साथ दो युवक गिरफ्तार मुख्य सप्लायर फरार जिलेभर के सचिवों की उपस्थिति में हुआ दिवाली मिलन समारोह 350वें शहीदी दिवस पर शहर में निकला नगर कीर्तन एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने किया रक्तदान 6 माह से लापता नाबालिग बालिका नागपुर से बरामद” देहात पुलिस ने नशे के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर के दो युवकों आतिक अहमद और आदिल शेख को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 13.62 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर एक्टिवा स्कूटी और मोबाइल सहित कुल 208860 रुपये का मशरूका जब्त किया गया।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नागपुर से एमडी पाउडर लाकर छिन्दवाड़ा के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे और युवाओं को नशे का शिकार बनाते थे।पूछताछ में दोनों ने सिंगोडी निवासी नौसाद शेख का नाम उजागर किया जो अभी फरार है।नौसाद शेख और नागपुर के एक अन्य सप्लायर की तलाश में देहात पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। राविवार को सचिव संघ द्वारा आज पूजा शिवि लॉन में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित संघ के पदाधिकारी छिंदवाड़ा पहुंचे और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की।जिले के विभिन्न हिस्सों से आए सचिवों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस पर स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारे से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।नगर कीर्तन शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आगे बढ़ा।श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति के साथ इसमें सहभागिता की।नगर कीर्तन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एनसीसी दिवस के अवसर पर 24 एमपी बटालियन द्वारा आठवीं बटालियन परिसर में रक्तदान महादान शिविर आयोजित किया गया।शिविर में 140 एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली में हिस्सा लिया और 38 कैडेट्स ने रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।साइबर क्राइम कंट्रोल एक्सपर्ट्स ने कैडेट्स को साइबर सुरक्षा और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत छिंदवाड़ा पुलिस को एक और सफलता मिली है। थाना अमरवाड़ा की 06 माह से लापता नाबालिग बालिका को विशेष पुलिस टीम ने यशोदा नगर नागपुर (महाराष्ट्र) से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। मामले में पुलिस टीम की तत्परता व सतर्कता से सुराग मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। इस दस्तयाबी पर 1000 रुपये का पुरस्कार उद्घोषित था जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को प्रदान किया जाएगा लोधीखेड़ा मंडल के ग्राम साईखेड़ा में आयोजित 68वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 521 मरीजों का उपचार किया गया।सांसद बंटी विवेक साहू ने शिविर में पहुँचकर कहा कि सेवा पखवाड़ा और 100 दिन सेवा संकल्प अभियान समाज के कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रहे हैं।उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की।शिविर में रक्तचाप मधुमेह महिला एवं बाल स्वास्थ्य सहित कई रोगों की जांच कर दवाइयाँ वितरित की गईं 6 और 8 साल पुराने मामलों में वांछित वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़े छिंदवाड़ा पुलिस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 वर्ष पुराने लूट के मामले में 5000 रुपये इनामी राकेश ठाकरे और 8 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण में 1000 रुपये इनामी जुनैद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन में जिले में स्थायी एवं फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छिंदवाड़ा और नागपुर में दबिश देकर दोनों वारंटियों को गिरफ्तार किया।राकेश ठाकरे को गुरैया क्षेत्र से जबकि जुनैद खान को नागपुर के मोमिनपुरा इलाके से पकड़ा गया।