Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Nov-2025

बाघ हत्याकांड में परिक्षेत्र अधिकारी की भूमिका पर अब भी प्रश्नचिह्न आधार अपडेशन मशीनों का गलत तरीके से इस्तेमाल कियोस्क सेंटर संचालक गिरफ्तार अयोध्या तक ७५५ कि.मी साइकिल यात्रा कर की रामलला के दर्शन दक्षिण बालाघाट वनमंडल के लालबर्रा क्षेत्र स्थित बहियाटिकुर के कक्ष क्रमांक 443 में हुए बाघ हत्याकांड को तीन माह बीतने के बावजूद जांच अब भी अधूरी है। एसटीएफ द्वारा आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी मुख्य दोषियों की भूमिका स्पष्ट नहीं हो सकी है। मुख्यालय स्तर पर वनमंडलाधिकारी अधर गुप्ता पर कार्यवाही हो चुकी है लेकिन संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जांच जानबूझकर कमजोर रखी जा रही है जबकि जिम्मेदार अधिकारी बचाव के तरीके अपनाकर अब भी मुक्त घूम रहे हैं। मामले की धीमी प्रगति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर वास्तविक दोषियों तक कार्रवाई कब पहुँचेगी। आधार अपडेशन मशीनों का दुरूपयोग कर फर्जी बायोमेट्रिक कूटरचित कर अवैध लाभ कमाने के मामले में भरवेली थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहित उपाध्याय ने बताया कि भरवेली थाना में लिखित शिकायत दी गई थी कि मोहसिन खान द्वारा भरवेली बस स्टैण्ड स्थित अपने कियोस्क सेंटर से आधार अपडेशन मशीनों का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच की गई जिसमें आरोपी द्वारा अधिकृत ऑपरेटरों के नाम पर टेंडर प्राप्त कर उनका दुरूपयोग किया जाना पाया गया। जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक नग लैपटॉप डमी फिंगर प्रिंट डमी आंखों की आईरिस प्रिंट व डमी आईरिस व फिंगर प्रिंट बनाने की सामग्री जब्त की गई है। बालाघाट जिले के मशहूर बैडमिंटन एवं टेनिस खिलाड़ी रूपेश मिश्रा (रिंकू) पिता स्व. आनंद मिश्रा व माता मीना मिश्रा ने बालाघाट से अयोध्या धाम तक साइकिल चलाकर रामलला के दर्शन किया गया। रूपेश मिश्रा द्वारा उक्त यात्रा ८ दिनों में अयोध्या तक पहुंचकर पूर्ण की गई। उनके सफलतम यात्रा पूर्ण कर वापस लौटने पर स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुये रूपेश ने बताया कि १० नवम्बर की सुबह ७ बजे शहर के पुराने श्रीराम मंदिर से प्रारम्भ हुई। एक दिन में सौ किलोमीटर से अधिक साइकिल चलाया जाता था। १८ नवम्बर को अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन किया गया। अयोध्या से ही तीन कोर्ट वाला बैडमिंटन हाल बालाघाट में बनवाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व खेल मंत्री के नाम आवेदन दिया गया। इस दौरान भानुप्रताप चौधरी ने कहा कि उक्त यात्रा बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने व युवाओं में शारीरिक क्षमता बढ़ाने प्रेरित करने किया गया है। 77 वें एन.सी.सी. स्थापना दिवस समारोह का सांदीपनि विद्यालय बालाघाट में हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया समारोह में एनसीसी कैडेट्स एन.एस.एस. कैडेट्स/स्वयं सेवक स्काउट व गाइड कैडेट्स को संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य ने एनसीसी स्थापना दिवस पर सारगर्भित विचार रखें‌। जिला शिक्षा अधिकारी ने कैडेट्स को एनसीसी स्थापना दिवस पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम देने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेट्स व परेड में सम्मिलित सभी कैडेट्स को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले के बोरतलाव थाना क्षे त्र में हुई नक्सली मुठभेड़ में एमपी के अति निडर बहादुर जवान निरीक्षकआशीष शर्मा दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हो गएआशीष शर्मा जो महज इक्कीस साल की आयु में उपनिरीक्षक के पद पर चयनित होकर मातृभूमि एवं देश सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य चुना और अपने नौ साल की सेवा में केवल तीस वर्ष की आयु में दो बार राष्ट्रपती पुरस्कार प्राप्त किए जो आपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि हैनक्सलियों के मंसूबे को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में तीन राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त आपरेशन किया गया जिसमें तीन राज्यों की पुलिस का नेतृत्व शहीद आशीष शर्मा कर रहे थे जनपद पंचायत लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहगांव धपेरा के सुरजाटोला मंडाई चौक में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा श्री सत्य साईं बाबा का केक काट कर हर्षोल्लास से 100 वां जन्मोत्सव मनाया गया।जन्मोत्सव कार्यक्रम में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे शाम 04: 00 बजे शामिल हुए। जिसमें सर्वप्रथम बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने उपस्थित जनों को श्री सत्य साईं गुरु का 100 वां जन्मोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी जिसके पश्चात माननीय विधायक अनुभा मुंजारे जी श्री सत्य साईं गुरु की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना क्षेत्र की जनता के सुखद समृद्ध की कमाए करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मानव की सेवा के भाव से पूरा प्रदेश में संगठन कार्य कर रहा है जिसका मूल उद्देश्य है हैं नर सेवा नारायण सेवा की भावना एक मन में जागृत होती हैं।