Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Nov-2025

दक्षिण भारत के उद्योगपतियों के लिए सरकार पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत को तैयार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हरित ऊर्जा क्षेत्र में कार्य कर रही ग्रीनको कंपनी के हैदराबाद स्थित हेडक्वार्टर का दौरा किया। उन्होंने कंपनी की मॉडर्न तकनीकों ऊर्जा संरक्षण प्रणालियों और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स का बारीकी से अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण के राज्यों में उद्योग संचालित करने वालों को वे एमपी में उद्योग लगाने का न्योता दे रहे हैं लेकिन यह नहीं कह रहे हैं कि यहां ताला लगा दो और हमारे यहां उद्योग लगाओ। यहां के उद्योगपति यहां भी काम करें और हमारे यहां भी आकर रोजगार के अवसर पैदा करें। आपको जो आवश्यकता होगी वह सुविधा दी जाएगी। आप भी आगे बढ़ें और हमारा प्रदेश भी आगे बढ़े। जो दिक्कतें आएंगी उसका समाधान वे खुद कराएंगे। एमपी में सभी क्षेत्रों में समान रूप से संभावना है। सभी सेक्टर में एमपी सरकार पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत करती है। सिविल जज रिजल्ट दोबारा जारी करें हाईकोर्ट का बड़ा आदेश मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने सिविल जज भर्ती-2022 में आरक्षित वर्ग के कम चयन पर सख्त रुख अपनाया है। 121 पद खाली रहने और अनुसूचित जनजाति (ST) के एक भी अभ्यर्थी का चयन नहीं होने व अनुसूचित जाति (SC) से सिर्फ एक का चयन होने को कोर्ट ने शुक्रवार को हुई सुनवाई में अत्यंत गंभीर कहा है। न्यूनतम अंकों में छूट देकर संशोधित सूची बनाने का आदेश परीक्षा सेल को दिया है। कोर्ट ने कहा- मुख्य परीक्षा के लिए SC के लिए 45% और ST के लिए 40% अंक न्यूनतम माने जाएं। साक्षात्कार के न्यूनतम 20 अंकों में भी राहत दी जाए। परीक्षा सेल को संशोधित सूची अगली सुनवाई में पेश करनी होगी। पटवारी बोले-नाम काटने के दबाव में आत्महत्या कर रहे BLO प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एमपी में SIR प्रक्रिया के लिए बेहद कम समय दिया गया है जिससे BLO पर भारी दबाव बढ़ गया है। उनका आरोप है कि भाजपा नेताओं की ओर से BLO पर मतदाता सूची से नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी तनाव के कारण कई बीएलओ की मौतें और हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। पटवारी ने प्रदेश में पेशाब कांड जैसी घटनाओं पर भी कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए। हेमंत की टीम बीजेपी में तीन नई नियुक्तियां एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम में तीन नई नियुक्तियां की गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार प्रदेश मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी मनोरंजन मिश्रा को सौंपी गई है। मिश्रा बीजेपी के सभी अलग-अलग मोर्चा के प्रभारी के रूप में काम करेंगे। साथ ही प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी का जिम्मा आशुतोष तिवारी को सौंपा गया है। तिवारी भी मिश्रा की तरह बीजेपी के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।संगठन में जितेंद्र लिटोरिया को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कार्यालय व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है। वे प्रदेश कार्यालय के साथ जिलों के कार्यालयों की व्यवस्था का प्रबंधन भी देखेंगे। उमा भारती बोलीं- देश का सबसे बड़ा चैलेंज भ्रष्टाचार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज अपने ही देश का भ्रष्टाचार खत्म करना है। उन्होंने कहा कि जहां आरक्षण है उसके अलावा भी महत्वपूर्ण पदों पर वंचित वर्ग को रख सकते हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को एक होना चाहिए। श्यामला हिल्स स्थित निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए उमा भारती ने कहा कि किसानों के गोपालन से ही गाय बचेगी यह स्पष्ट है। गंगा और अन्य नदियों को बचाना भी पर्यावरण की दृष्टि से भारत के लिए बहुत जरूरी है। फिर उठाया शराबबंदी का मुद्दा उमा भारती ने शराबबंदी का मामला भी उठाया और कहा कि शराब बंदी बहुत जरूरी है इसे धीरे-धीरे खत्म किया जा सकता है। इसको लेकर समाज धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। 6 साल की बच्ची से रेप जंगल में रोती मिली रायसेन के गोहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शनिवार को भीड़ ने जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं आसपास की दुकानों को भी बंद करवा दिया। जाम के कारण सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रही। पुलिस ने बताया कि बच्ची शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। 23 साल का आरोपी सलमान इसी दौरान यहां से गुजरा। बच्ची को अकेला देख उसे बातें की और चॉकलेट दिलाने का कहकर अपने साथ ले गया। कुछ दूर जंगल में ले जाकर उसने वारदात का अंजाम दिया और फरार हो गया। लोगों को वह जंगल में रोती हुई मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसके ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। महापौर नपा अध्यक्ष चुनाव लड़ने तय होगी खर्च लिमिट महापौर नगरपालिका अध्यक्ष के साथ पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अब अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण की पूरी जानकारी शपथ पत्र में देनी होगी। इतना ही नहीं लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तरह प्रतिदिन का चुनावी खर्च का ब्यौरा राज्य निर्वाचन आयोग को देना होगा। अगर कोई उम्मीदवार शपथ पत्र में यह जानकारी नहीं देगा तो रिटर्निंग अधिकारी उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर देंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने में होने वाले खर्च की लिमिट भी तय करने का फैसला किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी बदलाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सेंधवा के उमर्टी में एमपी-महाराष्ट्र पुलिस की दबिश सेंधवा के वरला थाना क्षेत्र के उमर्टी गांव में शनिवार सुबह पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम ने सुबह 4 बजे दबिश देकर की।अभियान में दोनों राज्यों के 250 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुणे पुलिस मध्य प्रदेश एटीएस बड़वानी खरगोन और खंडवा पुलिस की टीमें इस कार्रवाई में मौजूद थीं। भोपाल में संविदाकर्मियों ने दिया धरना किया प्रदर्शन भोपाल में शनिवार को संविदा कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन हुआ। नियमितिकरण समेत 9 मांगों को लेकर वे सड़क पर उतरे। लिंक रोड नंबर-2 स्थित अंबेडकर पार्क में धरना दिया। उन्होंने कहा कि धरने के बावजूद यदि सरकार मांगें नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में राजधानी में आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। मप्र संविदा संयुक्‍त संघर्ष मंच के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। 9 सूत्रीय मांगों में नियमितिकरण वेतन विसंगति दूर करने समान काम-समान वेतन पेंशन सुविधा और सेवा सुरक्षा जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।