Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Nov-2025

पशुपतिनाथ मेले में कैलाश खेर का धमाल मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मेले में मशहूर गायक कैलाश खेर ने भजनों और गानों से माहौल मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने मंच पर मज़ाकिया अंदाज़ में भाजपा विधायक हरदीप सिंह डंग को लेकर टिप्पणी की जो चर्चा में बनी हुई है। ‘ये हरदीप सिंह डंग कौन हैं जी कौन सा डंग है?’ कहने पर दर्शकों में से आवाज़ आई ‘बिच्छू का’। नगर पालिका के कामकाज पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कलाकार को बुलाना यज्ञ समान है ऐसे में कंजूसी न करें। जबलपुर सूने मकान में घुसा चोर पकड़ा ग्रामीणों ने बांधकर पीटा जबलपुर के चरगंवा थाना क्षेत्र के ग्राम मिरगा में ग्रामीणों ने एक चोरी की वारदात में एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को छुड़ाया। ग्रामीणों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब उन लोगों की भी पहचान कर रही है। चोरी के दौरान दो बदमाश भाग निकले जिनकी तलाश जारी है। छतरपुर लड़की को धमकाकर महीनों तक ब्लैकमेल छतरपुर की एक युवती को एक युवक ने उसके प्रेमी से बात न करने पर उल्टा-सीधा बोलने की धमकी देकर महीनों तक ब्लैकमेल किया। आरोपी ने वीडियो दिखाकर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया और होटल में बुलाकर गलत संबंध बनाने की कोशिश की। शुक्रवार को आरोपी 35 हजार रुपये और अन्य सामग्री के साथ होटल पहुंचा जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी प्रेमिका को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वन विभाग की कार्रवाई 58 किलो अवैध सलई गोंद जब्त सतना के परसमनिया वन क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध रूप से सलई गोंद निकालने और तस्करी का भंडाफोड़ किया। उचेहरा रेंजर की टीम ने 58 किलोग्राम गीला सलई गोंद बरामद किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी फरार है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन की रिमांड मांगी गई है। JEE तैयारी कर रहे भोपाल के छात्र की 9वीं मंज़िल से गिरकर मौत भोपाल के 18 वर्षीय ईशान पालीवाल की कोटा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह दो साल से मां के साथ रहकर JEE की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार दोपहर वह रॉयल इंपीरिया बिल्डिंग की 9वीं मंज़िल से गिर गया। गंभीर चोट के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस आत्महत्या या हादसे दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। मध्यप्रदेश में ठंड और घना कोहरा राज्य में तेज़ ठंड के साथ घने कोहरे का असर दिखाई देने लगा है। शाजापुर अकोदिया और शुजालपुर में विजिबिलिटी 100 मीटर तक रही जिससे वाहनों को हेडलाइट जलानी पड़ी। भोपाल इंदौर दतिया और जबलपुर में लगभग 1000 मीटर जबकि गुना ग्वालियर सतना रीवा और खजुराहो में 500–1000 मीटर के बीच विजिबिलिटी दर्ज हुई। रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है।