मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित हुई। प्रदेश की विकास परियोजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कुल 7 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्य सचिव ने समयबद्धता और बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यूआईडीबी के हरिद्वार रोड़ी बेलवाला और सतीकुंड क्षेत्र के विकास प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली। ऋषिकेश में आस्था पथ सौंदर्यकरण परियोजना को भी स्वीकृति दी गई। देहरादून–किमाड़ी–लंबीधार सड़क को इंटरमीडिएट लेन में अपग्रेड करने को मंजूरी मिली। देहरादून में महाराणा प्रताप चौक से 6 नंबर पुलिया तक चौड़ीकरण को मंजूरी। कुंभ व पेयजल विभाग द्वारा हरिद्वार में पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर और आवासीय भवन निर्माण परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए ने राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से फैल रही अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माण गतिविधियों पर निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी है। पहली बड़ी कार्रवाई कैनाल रोड (विकासनगर) स्थित टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के सामने की गई जहां अवैध रूप से तैयार की गई सीमांकन रेखाओं और अस्थाई निर्माण को ध्वस्त करते हुए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया वही सेलाकुई के डांडापुर–हसनपुर क्षेत्र में भी एमडीडीए ने सख्त कार्रवाई की। यहां लगभग 100 बीघा भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। टीम ने मौके पर मौजूद निर्माण सामग्री हटवाई बनाया जा रहा सड़क मार्ग रुकवाया और अवैध सीमांकन को ध्वस्त कर दिया। दून में सक्रिय भूमाफिया ने एनआरआइ बुजुर्ग महिला की छह बीघा जमीन पर प्लाटिंग कर बेच डाली। महिला को जमीन खुर्दबुर्द होने की जानकारी मिली तो वह देहरादून पहुंचीं। इस जमीन पर कुछ मकान बन गए तो कुछ ने मकान बनाने के लिए बुनियाद का काम शुरू कर दिया है। महिला ने रजिस्ट्रार कार्यालय से दस्तावेज निकलवाए तो पता चला कि भूमाफिया ने फर्जी दस्तावेज बनाए हुए थे। मामले में क्लेमेनटाउन पुलिस ने 27 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में महारानी बाग दक्षिण दिल्ली निवासी 80 वर्षीय नीलम मिसाल ने बताया कि उनकी दून के भारुवाला ग्रांट में पुस्तैनी जमीन है। वह वर्तमान में अमेरिका में रहती हैं। इसका फायदा उठाकर भूमाफिया ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी जमीन बेच दी। आरोपितों की ओर से फर्जी बैनामे कराए गए।अजय सिंह एसएसपी देहरादून ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित 27 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सभी जिलों में चेकिंग और सत्यापन अभियान शुरू कर दिया था। इधर हाई अलर्ट के बीच अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल सल्ट ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा में शुक्रवार दोपहर बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान खेल-खेल में बच्चों की नजर झाड़ियों में रखे कुछ सामान पर पड़ी। इसकी सूचना बच्चों ने स्कूल प्रबंधन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी जरूरी साजो सामान के साथ मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने विस्फोटक कब्जे में ले लिए थे।अल्मोड़ा के सल्ट में जिलेटिन की 20 किलो से अधिक वजनी करीब 161 छड़े बरामद होने से खलबली का माहौल है। शुरुआत में अफवाह उड़ी थी कि मौके पर आरडीएक्स बरामद हुआ है। लेकिन जांच के बाद पाया गया कि यह जिलेटिन है। इस जिलेटिन के विस्फोट से बड़ी-बड़ी चट्टानें तक पिघल जाती हैं हरीश रावत को लेकर धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने बड़ा बयान दिया है। विनोद चमोली ने कहा कि उनका पसंदीदा क्षेत्र वही है जहाँ मुसलमान ज्यादा रहते हैं। विनोद चमोली ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुल्ला हरीश रावत भी कहते हैं। उन्होंने कहा कि आजाद कॉलोनी में सबसे ज्यादा मुस्लिम रहते हैं तो हरीश रावत भाजपा में आएं मैं उनको आजाद कॉलोनी का बूथ अध्यक्ष बना देता हूं क्योंकि वो उनकी पसंदीदा जगह है और सबसे मुफीद जगह है। हरिद्वार की सियासत में फिर से हलचल तेज हो गई है। ज्वालापुर के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर उनकी कथित पत्नी उर्मिला सेनोवर ने दोबारा गंभीर आरोप लगाए हैं। उर्मिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि चार साल से उनका शोषण हो रहा है और झूठे मुकदमों में फँसाने की साज़िश रची जा रही है वायरल वीडियो में उर्मिला ने कहा कि उन्हें इंसाफ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर चार दिन के भीतर कार्रवाई न हुई तो वह भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर आत्मदाह कर लेंगी। वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि सुरेश राठौड़ को भाजपा पहले ही पार्टी से निकाल चुकी है अब वह अपने जीवन में क्या कर रहे हैं उनका पर्सनल मुद्दा है कानून अपना काम कर रही है मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार प्रदेशभर में चल रहे ऑपरेशन कालनेमी के तहत बीते दिन देहरादून पुलिस द्वारा पहचान छुपाकर रह रहे एक बांग्लादेशी कालनेमी पर कार्यवाही की गयी है आपको बता दे आरोपी ममून हसन काफी समय से फर्जी दस्तावेजों के साथ अपना नाम सचिन चौहान बता कर देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था साथ ही शहर के एक क्लब में बाउंसर का काम भी करता था वही प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने भी मुख्यमंत्री धामी के ऑपरेशन कालनेमी की सरहाना की है उन्होने बताया कि देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखण्ड में किसी भी प्रकार का झूठ व अन्याय नही सहा जायेगा अपनी पहचान छुपाकर प्रदेश या देश के रह रहे है ऐसे लोग कही न कही हानि भी पहुंचा सकते है यह भी कहा जा सकता है की उनके मन में किसी प्रकार की कोई गलत भावना या द्वेष भी हो सकता है साथ ही ऐसे लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही भी होनी चाहिए निश्चित ही मुख्यमंत्री धामी का यह ऑपरेशन कालनेमी प्रसंशीय है।