Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Nov-2025

मेडिकल कॉलेज कैंटीन में हंगामा प्रबंधन ने संचालिका का फिकवाया सामान गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस वर्षों पुरानी मांग पूरी शहर को मिली नई जलापूर्ति परियोजना एबीवीपी ने आयोजित की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिक बालिकाएँ सुरक्षित बरामद शहर के मेडिकल कॉलेज में केंटीन को लेकर चल रहा विवाद शनिवार को फिर बढ़ गया जब केंटीन संचालिका अनुराधा चौरे और कॉलेज प्रबंधन आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ती देख प्रबंधन ने मुख्य गेट पर ताला लगाकर संचालिका और उनके सहयोगियों को अंदर जाने से रोक दिया। संचालिका का आरोप है कि मेडिकल डीन अभय सिन्हा के निर्देश पर स्टोर रूम का ताला तोड़कर उनका सामान बाहर फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि केंटीन का तीन साल का अनुबंध एमपी टेंडर से लिया गया था लेकिन 18 जून 2025 को इसे अचानक निरस्त कर दिया गया जो मामला फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है। संचालिका ने इस घटना की शिकायत कलेक्टर से भी की है। विवाद के चलते केंटीन संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। शहर में बढ़ती गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सख्त एक्शन मोड में है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने लगातार लोगों को डराने-धमकाने वाले दो बदमाशों—राकेश विश्वकर्मा और रोशन काले—को पकड़ा और उनका सार्वजनिक निकाला जुलूस। दोनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए शहर में पैदल घुमाए गए। टीआई आशीष धुरवे ने बताया कि ये दोनों बीते दिनों बस स्टैंड व अन्य क्षेत्रों में दुकानदारों से विवाद और मारपीट कर रहे थे। बढ़ती शिकायतों के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। सौसर क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 28 नवंबर को किसान आक्रोश रैली आयोजित कर रही है। इस रैली में पूर्व सांसद नकुलनाथ भी शामिल होकर ग्रामीण किसानों की समस्याएं सुनेंगे और उन्हें सरकार तक पहुंचायेंगे। कांग्रेस नेता गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं और रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। जनसंपर्क अभियान ग्राम देवी से शुरू होकर खेरीबडोसा बग्गू बिछुआ उतेकाटा घोटी वेरागड सहित कई गांवों में किया गया। कन्हरगांव से भरतादेव तक लगभग 11 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन परियोजना का शनिवार को महापौर विक्रम अहके ने भूमिपूजन किया। अमृत 2.0 योजना के तहत करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह पाइपलाइन शहर की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या के समाधान में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि यह परियोजना न केवल जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करेगी बल्कि आने वाले समय में क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा देगी। भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर एबीवीपी छिंदवाड़ा इकाई द्वारा ओलंपिक स्टेडियम में भव्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के सैकड़ों छात्रों ने भाग लेकर इतिहास संस्कृति स्वतंत्रता आंदोलन और समसामयिक विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को बिरसा मुंडा के संघर्ष और आदर्शों से जोड़ना है। देहात थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिक अपहर्ता बालिकाओं को अलग-अलग स्थानों—जबलपुर के गोरखपुर और सावरी बस स्टैंड—से सुरक्षित दस्तयाब किया।दोनों प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की।पहली बालिका पिता द्वारा फीस न भर पाने से नाराज होकर घर से निकल गई थी जिसके बाद थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने उसकी स्कूल फीस स्वयं जमा कर मानवता का परिचय दिया। दूसरी नाबालिक घूमने की इच्छा के चलते घर से बिना बताए चली गई थी।मुखबिर तंत्र और सतर्कता के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों बालिकाओं को सुरक्षित खोज निकाला। सिख धर्म के 9वें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख समाज द्वारा शहीद अमित ठेंगे चौक पर पवन निशान साहिब की स्थापना कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सिख समाज के सदस्यों ने गुरुजी के त्याग बलिदान और मानवता के संदेश को याद करते हुए उन्हें नमन किया। शहर में शुक्रवार को पुलिस लाइन के पास कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध अंग्रेज़ी शराब और बीयर के साथ पकड़ा रोकने पर युवक ने पुलिस आरक्षकों से बहस की और टीआई धुर्वे का नाम लेकर धौंस जमाने की कोशिश की युवक ने फोन पर “TI धुर्वे से बात कराओ” कहकर दबाव बनाने की कोशिश की जिसका वीडियो भी सामने आया है।समझाइश के बाद भी न मानने पर पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी आकाश साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।