रबी सीजन में किसानों को नहीं मिलेगा पानी किसान चिंतित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 2480 प्रतिभागी हुए शामिल समूह की महिलाआ ने नशामुक्ति की रैली निकाल सौपा ज्ञापन जिले के किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के लिए पानी नहीं दिया जाएगा। प्रशासन के इस निर्णय से जिले के कटंगी क्षेत्र के पठार अंचल के किसान काफी चिंतित है। किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर राजीव सागर बांध परियोजना से पानी छोड़े जाने की मांग की है।किसानों का कहना है कि पठार क्षेत्र में वन्य प्राणी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। मजबूरी में अधिकांश किसान गन्ने की फसल लगाते हैं। कुछेक किसान ही ऐसे हैं जो रबी सीजन में धान की फसल लगाते हैं। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा रबी सीजन में सिंचाई के लिए पानी नहीं दिए जाने का आदेश जारी किया गया है किसानों ने बताया कि इन्हीं समस्याओं पर चर्चा करने के लिए 27 नवंबर को बोनकट्टा में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। जहां सभी किसानों से चर्चा करने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। क्रांतिवीर जननायक बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 22 नवम्बर को स्थानीय मुलना स्टेडियम में वृहद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। इस प्रतियोगिता में 2480 विद्यार्थियों ने शामिल होकर परीक्षा देकर उत्साह दिखाया। इस प्रतियोगिता की तैयारी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा करीब एक माह से की जा रही थी। जिसका परिणाम रहा कि इतने अधिक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुये प्रतियोगिता में कुल सौ प्रश्न दिये गये। इनमें से 80 प्रश्न भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और विचारों पर आधारित थे व शेष 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं विद्यार्थी परिषद से संबंधित थे। उक्त प्रतियोगिता कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। इस अवसर पर हॉकफोर्स के निरीक्षक शहीद आशीष शर्मा के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। चरेगांव क्षेत्र में गत दिनों से निरंतर महिलाओ द्वारा नशामुक्ति अभियान चला कर शराब के विरोध दिन ब दिन तूल पकड़ते जा रहा है आज दिनांक को ग्राम पंचायत की सरपंच प्रतिनिधी स्वपनिल बिसेन सहित दर्जनों महिला शराब बंदी को लेकर लिखित झापन सौपा । महिला समूह की . अध्यक्ष श्रीमति चम्पावती धुर्वे एवं महिलाओ ने बताया की आजकल नवयुवक के साथ बच्चे भी शराब के आदि होते जा रहे है अगर शराब में अंकुश नही लगाया गया तो बच्चों का जीवन अंधकार होते दिख रहा है एवं प्रतिदिन शराब के नशे से परिवारों में वाद विवाद का माहौल बना रहता है जिससे महिला वर्ग प्रताड़ित रहती है. इसलिए ग्राम चरेगांव कीएक सैकड़ा महिलाओ ने शराब बंदी करने हेतु ज्ञापन सौंप कर शासन प्रशासन से शराब बंदी कार्य में सहयोग प्रदान करे। वर्तमान में कड़ाके की सर्दी चल रही है जिससे कि विशेषकर रात्रि के समय ठिठुरन काफी बढ़ गई है जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर एवं सीएमओ श्री बीडी कतरोलिया के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद बालाघाट की एनयूएलएम शाखा की आश्रय सर्वेक्षण टीम ने रात्रि गश्त प्रारंभ की है। जहां बेसहारा लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाने और उनके जीवन को सुरक्षित रखने के लिये सुविधायुक्त आश्रय स्थल में पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सतत कार्यवाही की जा रही है उपसंचालक खनिज फरहत जहां ने बताया कि 21 एवं 22 नवम्बर को किरनापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मुरकुड़ा में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर 01 ट्रेक्टर जब्त कर थाना किरनापुर की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। इसी प्रकार रेत का अवैध खनन करने 02 प्रकरण तहसील किरनापुर अंतर्गत ग्राम बाटरमारा में बनाए गए हैं और वाहन ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर कार्यलय कलेक्टर खनिज शाखा प्रांगण में खड़ा कराया गया है। लालबर्रा वन परिक्षेत्र में बाघ की रहस्यमय मौत मामले में फरार चल रहे बर्खास्त वनरक्षक हिमांशु घोरमारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने आरोपी को घंटाघर सिविल लाइन जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में सबसे पहले 6 सुरक्षा श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद बर्खास्त डिप्टी रेंजर टीकाराम हनौते को भी गिरफ्तार किया था। इस तरह से प्रकरण में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।