नगर वन के नाम पर करोडा़े की फेसिंग का बिछाया जा रहा जाल तीन माह से फरार चाकूबाजी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार देश की विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं से प्रभारी मंत्री ने किया संवाद वन विभाग के तहत प्रदेश के सभी जिलो मे वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उघान व पर्यटक स्थलो का सोंदर्यीकरण कर उनका जीर्णाउद्वार करने के लिए करोड़ो रूपए स्वीकृत किए गए है। जबकि नगर वन योजना के तहत बालाघाट रेंज और सरकार के द्वारा वारासिवनी दक्षिण सामान्य वन मंडल के तहत बाटनिकल उघान का जीर्णाउद्वार के लिए करोड़ो रूपए का बजट स्वीकृत की थी। इस करोड़ो के बजट में बाटनिकल उघान का कार्य गत जून माह से प्रांरभ तो कर दिया गया था जिसमें पूर्व मे बने बैठक व्यवस्था से लेकर कुर्सीयां तोंडक़र उस जगह पर सीमेंट के तीन चबुतरा का निर्माण किया गया है। जिसके बाद ५ माह बीत जाने के बाद यह रूका हुआ जीर्णाउद्वार का कार्य शुरू नही किया गया है। जिसके कारण इस उघान मे आने जाने वाले पर्यटको को बैठक व्यवस्था के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत ग्राम चिखला में संचालित ढाबे में 29 अगस्त की रात्रि में विवाद के बाद हुई चाकूबाजी की घटना के मुख्य आरोपी अजय नगपुरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर पैदल चलाकर न्यायालय तक लेकर आई। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल हुए थे। घायलों की शिकायत पर अज्जु उर्फ अजय नगपुरे भाई कुंदन नगपुरे और साथी लोकपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार थे। इनमें से मुख्य आरोपी अजय नगपुरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी अमित अग्रवाल के अनुसार आरोपी अजय नगपुरे पर पहले से ही पांच अपराध दर्ज है। 29 अगस्त को ढाबे में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद से फरार था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है जिससे वे ढाबा गए थे। नक्सली की गोली से शहीद हुये हॉकफोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा को नगरपालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकालकर स्थानीय कालीपुतली चौक भारत माता प्रतिमा स्थल के समक्ष श्रद्धाजंली दी गई। इस दौरान नपाध्यक्ष सभापति व पार्षद एवं नपा के कर्मचारीगण पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा सीएसपी वैशाली सिंह सहित पुलिसकर्मी व शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों ने शहीद आशीष शर्मा के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंली देते हुये मृतात्मा के शांति की कामना की गई। मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने 21 नवंबर को देश के विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को जॉब के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। प्रभारी मंत्री ने प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास प्रदेश के अन्य जिलों में भी कराए जाएंगे इस दौरान प्रभारी मंत्री ने चयनित युवाओं से संवाद किया। युवाओं ने प्रतिष्ठित कंपनी में रोजगार के लिए चयन से लेकर उन्हें मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि प्रशासन के इस प्रयास से अब तक 8 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर मिल चुका है। कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को जॉब के साथ 3 साल पूर्ण करने पर पालीटेक्निक का डिप्लोमा भी दिया जा रहा है जो युवाओ के लिए भविष्य में उपयोगी साबित होगा।