Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Nov-2025

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ का भोपाल दौरा पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज भोपाल आएंगे। सुबह करीब 1130 बजे वे भोपाल एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचेंगे और यहां करीब साढ़े चार घंटे रुकने के बाद 415 बजे रवीन्द्र भवन में पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होंगे। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में दिए गए इस्तीफे के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक संबोधन होगा। वे रात 8 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। पन्ना विधायक का भाषण बीच में रोक मंच पर आए CM मोहन यादव पन्ना के शाहपुर में हितग्राही सम्मेलन के दौरान अजब स्थिति बन गई। सीएम डॉ. मोहन यादव देरी से पहुंचे और विधायक प्रहलाद लोधी को बोलना था। लेकिन विधायक लगातार बोलते रहे जिसके बाद सीएम खुद माइक पर पहुंच गए और भाषण बीच में रोककर अपना संबोधन शुरू कर दिया। उन्होंने विधायक की तारीफ भी की और कार्यक्रम के बाद तुरंत निकल गए क्योंकि उन्हें बिहार जाना था। कटनी सूफी संतों पर टिप्पणी से बवाल बड़ी शिकायत दर्ज कटनी के बड़वारा थाने में सूफी संत हजरत बाबा साधु हसन शाह और बदरुद्दीन उर्फ गुड्डू बाबा के अनुयायियों ने सोशल मीडिया पर कथित पत्रकारों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मुरीदों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी विरोध होगा। उनका आरोप है कि 19 नवंबर को सोशल मीडिया पर दुर्भावनापूर्ण लेख फैलाया गया। भोपाल यूज्ड स्टांप धोकर बेचने वाला बड़ा गिरोह पकड़ा गया पुलिस ने यूज्ड स्टांप को धोकर दोबारा बेचने वाले बड़े गिरोह पर छापे मारकर भारी मात्रा में फर्जी स्टांप विभागीय सील और नोटरी मोहरें बरामद कीं। 10 नंबर क्षेत्र में आरोपी आरिफ के बंगले में फर्जी स्टांप की पूरी फैक्ट्री चल रही थी। आरिफ सहित चार आरोपी गिरफ्तार 11 पर FIR दर्ज। यह कार्रवाई एक मीडिया स्टिंग ऑपरेशन के खुलासे के बाद हुई। इंदौर अफ्रीकन महिला का पासपोर्ट नकली ड्रग्स रैकेट के नए लिंक मुंबई से ड्रग्स लाने आई अफ्रीकन महिला लिंडा का पासपोर्ट नकली निकला। नारकोटिक्स टीम को उसके दस्तावेजों में कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली। उससे 31.85 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी। पूछताछ में उसने इंदौर के एक युवक का नाम बताया जो अब फरार है। ड्रग पैडलिंग और फर्जी पासपोर्ट के अलग-अलग मामलों की जांच शुरू हो गई है। भोपाल युवक को निर्वस्त्र कर पीटा वीडियो वायरल; 2 आरोपी हिरासत में भोपाल के छोला मंदिर इलाके में युवक को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर पीटने का मामला उजागर हुआ है। बेल्ट डंडे और चाकू से हमला करते हुए आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और मोहम्मद सईद व अमन बाबा को हिरासत में लिया है। पीड़ित युवक अब तक सामने नहीं आया है। मध्यप्रदेश ठंड का कहर—पचमढ़ी 5.8°C कई शहरों में शीतलहर एमपी में कड़ाके की ठंड जारी है। पचमढ़ी में इस सीजन का सबसे कम तापमान 5.8°C दर्ज हुआ। नर्मदापुरम में कोहरा भोपाल और इंदौर में तापमान 10 डिग्री से नीचे है। रीवा में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हुई। आज भोपाल इंदौर राजगढ़ शाजापुर और सीहोर में शीतलहर अलर्ट जारी है।