Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Nov-2025

लाल किला कार ब्लास्ट केस: आतंकी उमर नबी तैयार कर रहा था सुसाइड स्क्वॉड** NIA जांच में खुलासा हुआ है कि लाल किले के पास विस्फोटक कार उड़ाने वाला आतंकी डॉ. उमर नबी कई युवाओं को ब्रेनवॉश कर सुसाइडल बॉम्बर बनाने की तैयारी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से 12 सहित कुल 70+ वीडियो मिले। यह वीडियो 11 युवाओं को भेजे गए थे जिनमें 7 कश्मीरी और 4 यूपी केरल व कर्नाटक के युवक हैं। एजेंसियों को शक है कि उमर फिदायीन टीम बनाने की साजिश में था। गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से डिपोर्ट आज पहुंचेगा दिल्ली** सलमान खान हाउस शूटआउट बाबा सिद्दीकी की हत्या और मूसेवाला केस में वांटेड गैंगस्टर अनमोल अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। वह आज IGI एयरपोर्ट पहुंचेगा। उसे अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था। NIA ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। पीएम मोदी का आंध्र–तमिलनाडु दौरा: सत्य साई बाबा को श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का शुभारंभ** प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुट्टपर्थी में सत्य साई बाबा की महासमाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। शताब्दी समारोह में उन्होंने स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किए। दोपहर में वे कोयंबटूर में *साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट* का उद्घाटन करेंगे और पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करेंगे। RSS प्रमुख मोहन भागवत: “भारत और हिंदू एक ही हैं”** गुवाहाटी कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की जरूरत नहीं क्योंकि हमारी सभ्यता पहले ही यह दर्शा चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत पर गर्व करने वाला हर व्यक्ति हिंदू है—यह एक सांस्कृतिक पहचान है सिर्फ धार्मिक शब्द नहीं। ट्रम्प बोले—एपस्टीन कांड की सभी फाइलें करेंगे सार्वजनिक** अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि संसद से बिल पास होते ही वे सेक्स ट्रैफिकिंग आरोपी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी सभी सीलबंद फाइलें सार्वजनिक करेंगे। यह बिल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में 427-1 के भारी बहुमत से पास हुआ है। दस्तावेजों में कई बड़े नेताओं और सेलेब्रिटीज़ के नाम होने की आशंका है। जयशंकर–पुतिन मुलाकात: आतंकवाद पर भारत सख्त** विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात कर आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई। उन्होंने SCO देशों से आतंकवाद उग्रवाद और अलगाववाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की। खशोगी हत्याकांड पर ट्रम्प ने MBS को दी क्लीनचिट** खशोगी मर्डर केस पर ट्रम्प ने कहा कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को हत्या की कोई जानकारी नहीं थी। अमेरिकी रिपोर्ट्स में आरोप था कि हत्या MBS की मंजूरी से हुई लेकिन ट्रम्प ने इसे विवाद बताते हुए खारिज कर दिया। अमेरिका-सऊदी F-35 डील पर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता** अमेरिका सऊदी अरब को 48 F-35 फाइटर जेट बेचने की तैयारी में है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं कि चीन इस डील के जरिए स्टेल्थ तकनीक तक पहुंच बना सकता है। पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अमेरिकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।