Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Nov-2025

सीएम मोहन यादव का पन्ना-छतरपुर दौरा ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल का भव्य लोकार्पण** मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर संभाग के छतरपुर और पन्ना जिलों के दौरे पर हैं। वे पन्ना रोड स्थित चंद्रनगर में बने *द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल* का लोकार्पण करेंगे। यह लक्ज़री होटल पर्यटन विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा को उच्च स्तर पर रखा है और अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। SIR-2026 की कार्रवाई: बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही पर निलंबित** छतरपुर में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) के तहत बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मतदान केंद्र क्रमांक 197 के बीएलओ रावेन्द्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। निरीक्षण में वे ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए और उन्होंने न तो घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए और न ही *BLO App* पर ईएफ फॉर्मों का डिजिटलीकरण किया। इस लापरवाही को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व सिविल सेवा आचरण नियमों का गंभीर उल्लंघन माना गया है। जबलपुर: भाई-बहन गैंग का पर्दाफाश लाखों का सामान बरामद** जबलपुर पुलिस ने तीन चोरियों का खुलासा करते हुए सगे भाई-बहन और चोरी का माल बेचने वाले परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी चिंटू और उसका साथी सूने मकानों में घुसकर लाखों के जेवर चुराते थे जिन्हें बड़ी बहन बेचती थी। चोरी किए पैसों से आरोपी टीवी और फ्रिज जैसे महंगे सामान खरीदते थे। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और मामलों के खुलासे होंगे। ग्वालियर: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने बनाई चोर क्लासमेट के घर चोरी कर पकड़े गए दो युवक** ग्वालियर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण करीब चार लाख रुपये के कर्ज में डूब गए थे। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने अपनी ही क्लासमेट के घर चोरी की योजना बनाई। वारदात के दौरान क्लासमेट ने एक आरोपी का चेहरा पहचान लिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों युवक इंजीनियर और अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे थे। उज्जैन: ऑफिस में घुसकर युवक पर चाकू से हमला CCTV में कैद आरोपी** उज्जैन के मुनिनगर क्षेत्र में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक अमन प्रजापति के ऑफिस में घुसकर चाकू मारकर घायल कर दिया। CCTV फुटेज में आरोपी चेहरे ढंके हुए दिखाई दिए और वारदात के बाद भागते नजर आए। अमन ने अपने प्रतिस्पर्धी रिश्तेदार पर हमले करवाने की आशंका जताई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। ग्वालियर से लापता नाबालिग छात्रा वृंदावन से सकुशल मिली** ग्वालियर में कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा दो दिन पहले लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और छात्रा को मथुरा के वृंदावन स्थित एक होटल से सकुशल बरामद कर लिया। छात्रा ने बताया कि वह माता-पिता की रोक-टोक से नाराज होकर घर छोड़कर आई थी। पुलिस ने काउंसलिंग कर उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया। IISER भोपाल ने विकसित किया स्मार्ट स्वास्थ्य मॉनिटरिंग मास्क** ठंड और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण सीओपीडी अस्थमा और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए IISER के वैज्ञानिकों ने एक *स्मार्ट मास्क* तैयार किया है जो हर सांस में मौजूद टॉक्सिक गैसों का स्तर नापेगा और बदलाव होने पर मोबाइल फोन पर अलर्ट भेजेगा। यह शुरुआती चरण में बीमारी को पहचानने में मदद करेगा और इलाज का खर्च भी कम करेगा। प्रोटोटाइप भोपाल में राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। कड़ाके की ठंड: कई शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे कोल्ड वेव अलर्ट जारी** मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मंगलवार-बुधवार की रात राजगढ़ 6.5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। भोपाल 7.8 इंदौर 6.9 जबलपुर 9.9 और उज्जैन 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किए गए। मौसम विभाग ने भोपाल इंदौर राजगढ़ जबलपुर समेत 20 से अधिक जिलों में *कोल्ड वेव अलर्ट* जारी किया है। आने वाले दिनों में तापमान और गिरावट की संभावना जताई गई है।