Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Nov-2025

कसंगी चौकी में तैनात हॉकफोर्स डीएसपी पंकज मिश्रा सहित चार गिरफ्तार आउटसोर्स प्रभारी पर रुपए की मांग करने का आरोप बड़े हादसे की राह ताक रहा यातायात विभाग - लवादा में बड़ी दुर्घटना की आशंका* सिवनी हवाला कांड की जांच में बालाघाट कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने नक्सल प्रभावित कसंगी चौकी में पदस्थ हॉकफोर्स डीएसपी पंकज मिश्रा और जबलपुर क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में हवाला कारोबारी पंजू गिरी गोस्वामी और वीरेंद्र दीक्षित शामिल हैं। पुलिस ने सोमवार देर रात यह कार्रवाई की। चारों आरोपियों को मंगलवार को सिवनी न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। बालाघाट जिले में आदिवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रशासन के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। अति नक्सल प्रभावित गांव टेमनी देवरबेली के बैगा जनजाति के युवक अगेसराम ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नौकरी दिलाने की गुहार लगाई है।अगेसराम ने बताया कि 2024 में आवेदन देने के बावजूद उसे रोजगार नहीं मिला। लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे की अनुशंसा के बाद भी सुरक्षा गार्ड या वार्ड बॉय के पद पर उसकी नियुक्ति पर प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है।सीएमएचओ कार्यालय से मिले जवाब में बैगा विशेष भर्ती के निर्देश न होने की बात कही गई है। एक ओर प्रशासन आदिवासी उत्थान की बात करता है वहीं दूसरी ओर सीधे रोजगार मांगने वाले बैगा युवक को टालमटोल का सामना करना पड़ रहा है। बालाघाट और सिवनी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित लवादा चौराहा अब एक खतरनाक केंद्र बन गया है। रजेगांव-गोंदिया फोर लेन मार्ग और बालाघाट-सिवनी मार्ग के संगम के कारण यह स्थान अत्यंत संवेदनशील हो गया है जहाँ किसी भी समय भीषण टक्कर हो सकती है।तेज रफ्तार से आने वाले वाहनों और यातायात नियमों की अनदेखी (खासकर यात्री वाहनों द्वारा) के चलते चौराहा दुर्घटनाओं का न्योता दे रहा है।स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि चौराहे पर पर्याप्त संकेतक और स्थायी नियंत्रण व्यवस्था का अभाव है। उन्होंने प्रशासन और यातायात विभाग पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। जनपद पंचायत बालाघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमी में वार्ड क्रमांक ११ पुरानी लाईन जो बंद पड़ी है। इसके ऊपर करीब 20-25वर्षो से 35-40परिवार कच्चा मकान बनाकर निवास कर रहे है। ये सभी परिवार अति गरीबी की श्रेणी अंतर्गत आते है। इस वार्ड में विद्युत पोल सहित बिजली पानी की सुविधा कराने की मांग को लेकर पूर्व सरपंच गगन नगपुरे के नेतृत्व में रहवासियों ने अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बालाघाट नगर में 13 से 18 नवंबर तक 50 से अधिक युवा प्रतिभागीयों का आयोजित यूथ हैपिनेस प्रोग्राम उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण ने उनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लाए। युवाओं ने साझा किया कि आत्मविश्वास में वृद्धि हुईओवरथिंकिंग और तनाव में कमी आईभावनात्मक स्पष्टता बढ़ी और मन पहले से अधिक स्थिर और शांत हुआ।ध्यान प्राणायाम सुदर्शन क्रिया ज्ञान-सत्रों तथा विशेष रूप से सुदर्शन क्रिया के माध्यम से युवाओं ने मानसिक बोझ से राहत और गहरी शांति के साथ शारीरिक स्व्स्थ्यता का अनुभव किया। कान्हा नेशनल पार्क की स्थापना के दौरान विस्थापित एक आदिवासी परिवार भू-अधिकार पट्टा पाने के लिये काफी सालों से कलेक्ट्रेट व शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन पीडि़त के आवेदन पर अमल नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को जन सुनवाई में पुन: बैहर क्षेत्र के ग्राम भैंसवाही निवासी खेलसिंह सैयाम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम आवेदन देकर शीघ्र समस्या का समाधान करने गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि करीब तीन-चार बार जन सुनवाई में आवेदन दे चुका है लेकिन अमल नहीं किया जा रहा है। शहर मुख्यालय से समीपस्थ ग्राम पंचायत भरवेली में सरपंच की मनमानी के खिलाफ पंचों द्वारा ग्राम पंचायत के समक्ष २१ दिन से हड़ताल जारी है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पंचों की मांगों पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। जिससे हड़ताल कर रहे ग्राम पंचायत के पंचों का आक्रोश बढ़ रहा है। पंचों द्वारा पुतला दहन की चेतावनी देते हुये आंदोलन को उग्र रूप देने की बात कहीं है। इस दौरान पंचों ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत के ८ बिंदुओं की जांच कराये जाने जिला पंचायत सीईओं को ज्ञापन देकर मांग की गई थी। लेकिन अब तक इन बिंदुओं की जांच नहीं की गई है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र शिकायतों की जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही किया जाएं।