मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज (सोमवार) राज्य स्तरीय युवा उत्सव का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और सर्वांगीण विकास पर केंद्रित महत्वपूर्ण संदेश दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं और मध्य प्रदेश भी उसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है।सीएम ने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि प्रदेश का युवा आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त हो सके। यह सशक्तिकरण ही प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण एशियाइ युवा अथलेटिक्स चैंपियनशिप मे जीते हुए दो खिलाड़ीओ का सम्मान रहा। ऐश्वर्य प्रताप सिंग तोमर और रंजना यादव इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को गौरवान्वित किया और उन्हें सम्मानित कर प्रदेश का मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह युवा उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और एक-दूसरे से सीखने का मंच प्रदान करेगा जिससे प्रदेश में एक मजबूत और ऊर्जावान युवा शक्ति तैयार हो सकेगी।