Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Nov-2025

शापिंग काम्प्लेक्स के नाम पर लाखो की राशि आहरण ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी आरोपी गिरफ्तार कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार भोपाल में हुए सरपंच सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्राम विकास की बात कही लेकिन जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप फिर सामने आए हैं। बालाघाट जनपद की ग्राम पंचायत भरवेली में सरपंच गीता मेश्राम उनके पति अनिल बिसेन और तत्कालीन सचिव किशोर दिनेवार पर फर्जी एएस कराकर बाजार चौक में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के नाम पर 7.75 लाख रुपये निकालने का आरोप है। शिकायतकर्ता आनंद मेश्राम का आरोप है कि जांच टीम बनने के बावजूद जिला व जनपद पंचायत अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की और सरपंच को संरक्षण दिया जा रहा है। चांगोटोला थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाले पाँच आरोपियों—योगेश कुसरे तूफान सिंह विजय परते सुरेंद्र उइके और रविंद्र उर्फ पिंकू साहू—को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो बाइक और 140 लीटर ऑयल जब्त किया। मामले में 136 भारतीय विद्युत अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अपराध दर्ज हुआ है। फील्ड इंजीनियर ढालसिंह बिसेन की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने 110 लीटर ऑयल चोरी करने और इसे रविंद्र साहू को बेचने की योजना कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सबूत भी बरामद किए। भरवेली थाना पुलिस ने कच्ची शराब की अवैध रुप से तस्करी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक राजेंद्र पिता कन्हैया मर्सकोले ग्राम पीपरटोला का निवासी बताया गया है। युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र मर्सकोले ग्राम पीपरटोला हीरापुर रोड से ग्राम अमेड़ा की ओर स्कूटी से शराब की अवैध रुप से तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर हीरापुर रोड पर घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 54 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। वहीं शराब के परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद किया गया है। युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित ६९ वीं राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का १७ नवम्बर रविवार को समारोहपूर्वक समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब ८ संभागों के करीब २५० खिलाड़ी शामिल हुये। प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर २२ मेडल प्राप्त कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार अध्यक्षता वारासिवनी विधायक विवेक पटेल व विशिष्ट अथिति नगरपालिका उपाध्यक्ष योगेश बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी ए.के उपाध्याय मौजूद रहे। इस अवसर पर अतिथियों के हाथों खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र व पदक प्रदान किया गया। भारतीय मजदूर संघ व अखिल भारतीय स्व-सहायता समूह रसोईयां संघ के द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर श्रमिकों की समस्या व मांगों को लेकर मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख राजकुमार मोहारे ने बताया कि 26 अक्टूबर २०16 के सुप्रीम कोर्ट के समान कार्य समान वेतन के आदेश के बाद से निरंतर संगठन द्वारा शासन से मांग कर रहा है। कर्मचारी जो किसी भी पद में काम कर रहा है उसको समान कार्य समान वेतन दिया जाए। वेतन विसंगति न रखा जाएं। १२ मार्च २०२४ को भी सुप्रीम कोर्ट ने समान कार्य समान वेतन दिये जाने आदेश किया है। उन्होंने कहा कि रसोईयां बहनों को भी समान वेतन दिया जाएं। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को जिनकी सेवा अविध 10 वर्ष पूर्ण हो गई उन्हें स्थाईकर्मी घोषित किया जाए। इस दौरान जिले की रसोईयां बहनें व श्रमिक कर्मचारी शामिल रहे। बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित परसवाड़ा क्षेत्र में अब शिक्षा का उजाला बढ़ रहा है। विधायक मधु भगत बच्चों को प्रेरित करने और आर्थिक सहायता देकर शिक्षा को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने सांदीपनी विद्यालय में “उड़ान से शिखर तक” मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया जहां उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों मनोवैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह और पीएस एकेडमी इंदौर के संस्थापक प्रदीप श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरक सुझाव दिए। 10वीं के 82 और 12वीं के 12 छात्रों को सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि इस पहल से बच्चों में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच विकसित होगी। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का 17 नवंबर को बालाघाट आगमन हुआ। बालाघाट प्रवास के दौरान उन्होंने कार्यक्रमों में शिरकत की। कनकी में सरपंच संघ द्वारा उनका स्वागत किया गया। बालाघाट शहर में उमा श्री फाउंडेशन द्वारा दादा बंगेश्वर नाट्य गृह में आयोजित प्रतिभावृत्ति वितरण कार्यक्रम में मंत्री पटेल बतौर अतिथि शामिल हुए। फाउंडेशन की ओर से छात्रा वैष्णवी कोरे और तबलावादक विनोद मिश्रा को 6-6 हजार रुपए की प्रतिभावृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने उमा श्री फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देने वाले का हाथ हमेशा ऊपर रहता है। उमा श्री फाउंडेशन भले ही छोटी संस्था हो और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक न हो इसके बाद भी वह प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें सामने लाने का कार्य करता है तो यह सराहनीय है। यह फाउंडेशन का भले ही छोटा सा काम हो लेकिन समाज में सकारात्मकता का संदेश दे रहा है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की बालाघाट इकाई ने सोमवार 17 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम छह सूत्रीय मांगपत्र कलेक्टर मृणाल मीना को सौंपा। संघ ने पहले मुरैना अधिवेशन में भी ये मांगें रखी थीं लेकिन छह माह बाद भी कार्रवाई न होने से नाराजगी बढ़ी है। मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना पत्रकार भवन की भूमि पुनः आवंटन पेंशन सुधार जिलों में पत्रकार भवन हेतु भूमि टोल टैक्स से छूट और निशुल्क स्वास्थ्य बीमा शामिल हैं। जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने चेतावनी दी कि जल्द निर्णय न होने पर संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा।