BJP का संकुल विकास प्लान मध्यप्रदेश में 2028 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत 47 आदिवासी आरक्षित सीटों पर तीन-चार गांवों का क्लस्टर बनाकर **संकुल विकास परियोजना** चलाई जाएगी। इस योजना में आपस में जुड़ी ग्राम पंचायतों में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जलसंकट और आजीविका जैसे मुद्दों पर बिना सरकारी मदद के ट्राइबल सिविल सोसाइटी काम करेगी। भवन निर्माण नियमों में बड़ा बदलाव राज्य सरकार ने ‘मप्र भूमि विकास नियम 2012’ में संशोधन करते हुए ग्रीन बिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब ग्रीन रेटिंग वाले आवासीय व्यावसायिक और सरकारी भवनों को **3% से 5% तक अतिरिक्त FAR** की छूट मिलेगी। ऊर्जा दक्षता पानी बचत रीसाइक्लिंग और प्रदूषण नियंत्रण जैसे मानकों को पूरा करने वाले भवन ही इस सुविधा के पात्र होंगे। शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान भोपाल में किरार समाज के दीपावली मिलन समारोह के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 चुनावों के बाद मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके जीवन की बड़ी परीक्षा थी। चौहान ने कहा कि भारी बहुमत के बावजूद उन्होंने बिना किसी शिकन के मोहन यादव का नाम स्वयं प्रस्तावित किया और बाद में उन्हें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली में काम करने का अवसर मिला। भोपाल में ड्रग तस्कर गिरफ्तार ऐशबाग इलाके का कुख्यात ड्रग तस्कर **सनब्बर** राजगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वह यासीन उर्फ मछली का खास गुर्गा था और 2025 से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से **85 हजार रुपये की MD ड्रग्स** बरामद की है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है। छतरपुर में किशोर पर कुल्हाड़ी से हमला छतरपुर जिले के उर्दमऊ गांव में खेत की मेड़ पर लगे बेरी के पेड़ को काटने के विवाद में एक 16 वर्षीय किशोर पर उसके चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। किशोर को सिर गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंदौर में युवक ने प्रेमिका की धमकियों से की आत्महत्या इंदौर के शिवाजी नगर में रहने वाले 22 वर्षीय अभिषेक प्रजापत ने प्रेमिका की आत्महत्या करने की धमकियों और कथित दबाव के कारण फांसी लगाकर जान दे दी। बाद में सामने आए वीडियो कॉल में युवती तलवार और फंदा दिखाकर जान देने की धमकी देती नजर आ रही है। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जबलपुर में अज्ञात महिला की लाश मिली जबलपुर के नरंगवा गांव में एक महिला की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसके गले में कपड़े का फंदा मिला। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर जांच की लेकिन महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त और हत्या के संभावित कारणों की जांच कर रही है। इंदौर में बंगाल की महिला ने जहर खाकर जान दी मल्हारगंज इलाके में पश्चिम बंगाल की 50 वर्षीय सुमित्रा दास ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह 20 दिन से बेटी के घर पर रह रही थीं और टिकट कन्फर्म न होने के कारण वापस नहीं जा पा रही थीं। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। भोपाल में रविवार-सोमवार की रात तापमान **5.2°C** दर्ज किया गया जो नवंबर में पिछले **84 साल का न्यूनतम रिकॉर्ड** है। इंदौर में 7.2°C राजगढ़ में 5°C ग्वालियर में 9.8°C उज्जैन में 9.6°C और जबलपुर में 9.3°C तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतर जिलों में पारा 12°C से नीचे चल रहा है।