कफ सिरप मामले के बाद से स्वास्थ्य विभाग का चल रह डंडा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हेलमेट लगाने दी समझाईश तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल16 जोड़ो ने कहा निकाह कुबूल है। विगत माह हुए छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप के कारण सैकड़ो बच्चो का स्वास्थ्य खराब होने और कुछ बच्चो की मौत पर शासन के द्वारा जांच के लिए टीम भी बनाई गई थी। इसी के चलतेे बालाघाट में भी कफ सिरप को लेकर कलेक्टर के निर्देशानुसार मु य स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जहां नगरीय क्षेत्र सहित जिले की मेडिकल स्टोर्सो की जांच कर जो मेडिकल स्टोर्स फार्मास्सिट के नियमो का उल्लघन कर रही है उस मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाही कर सील करने की कार्यवाही की जा रही है। लेकिन दूसरी ओर जिले में जगह जगह झोलाछाप डाक्टरो के द्वारा अपनी क्लिनिक संचालित कर ईलाज कर दवाईयां देने का करोबार चल रहा है इन लेागो पर मु य स्वास्थ्य अधिकारी की मेहरबानी आखिर क्यों है। बालाघाट में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में १ नवम्बर से हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस जवानों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों के अलावा अन्य स्थानों पर खड़े होकर वाहन चालकों से हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन करा रहा है। इसी कड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा पीजी कॉलेज में यूथ हैपीनेस कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके तहत यातायात जागरूकता अभियान का टॉस्क छात्र-छात्राओं को दिया गया। जिससे रविवार को शहर के चौक चौराहों पर खड़े रहकर वाहन चालकों को हेलमेट लगाने कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा समझाईश देकर इस अभियान को सफल बनाने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी बालाघाट की ज़ानिब से इज्तेमाई शादी का इंतजाम किया गया।रविवार 16 नवंबर को अंजुमन शादी हॉल में आयोजित इस इज्तेमाई शादी में सोसायटी की जानिब से 16 मुस्लिम नवयुवक-युवती जोड़ों का निकाह इस्लामी रस्मो रिवाज के साथ तहत कराया गया।साथ ही निकाह कुबूल करने वाले तमाम मुस्लिम जोड़ों को सोसाइटी की ज़ानिब से उपहार स्वरूप घर-ग्रहस्थी की सामग्रियों का वितरण करनिकाह में मौजूद तमाम लोगों को लंगर ए मोहम्मदी तक्सीम किया गया।इज्तेमाई शादी के 15 वे वर्ष में बालाघाट तशरीफ़ लाए मुफ्ती ए महाराष्ट्र मुजतबा शरीफ़ साहब क़िब्ला ने अपनी तक़रीर(बयान) में इसी तरह की एकता का संदेश देते हुए इज्तेमाई शादी की जमकर तारीफ़ की वही उन्होंने फ़िजूल खर्ची पर रोक लगाने औऱ इस्लामी रस्मो के अनुसार निकाह को आसान बताते हुए अजीमो शान तक़रीर पेश की। अंडर-१६ सब जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने रविवार को मुलना स्टेडियम मैदान में जबलपुर जोन संभाग के लिये खिलाडिय़ों की चयन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें मंडला जबलपुर जिला जबलपुर अकेडमी सिवनी अकेडमी सिवनी जिला व बालाघाट जिला की टीम शामिल हुई। इसमें ए व बी दो टीमें बनाई गई। इनमें बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले १२-१२ खिलाडिय़ों का चयन किया जाएंगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता १८-१९-२० नवम्बर को होशंगाबाद में आयोजित की गई है। इस चयन प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से बालाघाट क्षेत्रीय विधायक व कबड्डी संघ अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे महासचिव रमेश दीक्षित सचिव रामकिशोर राहंगडाले देवास से पधारे श्री सोलंकी जी सहित अन्य मौजूद रहे।