Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Nov-2025

महिलाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण के लिए शक्ति फोर्स का गठन सांदीपनि स्कूल परसवाड़ा में बच्चों के लिये जागरूकता व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 16 को बिहार में भाजपा की प्रचंड जीत पर मनाया जश्न बांटी मिठाईयां बालाघाट में महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने **शक्ति फोर्स** नामक विशेष पुलिस बल का गठन किया है। यह बल महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए बनाया गया है। किसी भी प्रकार की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज होते ही फोर्स तुरंत मौके पर पहुंचेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी। 13 नवंबर से सक्रिय यह फोर्स स्कूलों कॉलेजों छात्रावासों बाजारों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त करेगी। इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और अपराधों पर तत्काल नियंत्रण सुनिश्चित करना है। परसवाड़ा में मानसिक स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य निर्माण को लेकर 16 नवंबर को सुबह 11 बजे सांदीपनि विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधायक मधु भगत ने बताया कि वन क्षेत्र में भी शिक्षा का स्तर उत्कृष्ट बने इसी उद्देश्य से बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे मानसिक तनाव से गुजरते हैं इसलिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मनोवैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह (भोपाल) और पीएस एकेडमी इंदौर के संस्थापक प्रदीप श्रीवास्तव छात्रों को दिशा देंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव के 14 नवंबर को आए परिणामों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद शनिवार को भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभय सेठिया ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं को बुलाकर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर विजय का जश्न मनाया। सेठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत से एनडीए ने 202 सीटें जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में भी पार्टी अपना विस्तार करेगी। बालाघाट में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा इस वर्ष भी इज्तेमाई शादी का आयोजन किया जा रहा है। 16 नवंबर रविवार को अंजुमन शादी हॉल में 16 मुस्लिम नवयुवक-युवती जोड़ों का निकाह इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार कराया जाएगा। सोसायटी की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को घर-गृहस्थी की आवश्यक सामग्री उपहार में दी जाएगी। कार्यक्रम में मुफ्ती-ए-महाराष्ट्र मुजतबा शरीफ साहब की मौजूदगी रहने वाली है। आयोजन की शुरुआत बारात रवानगी से होगी जो शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर अंजुमन शादी हॉल लौटेगी जहां शाम 4 बजे निकाह सम्पन्न होगा। गर्रा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के चलते 16 नवंबर से 15 जनवरी तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। ओवरब्रिज निर्माण के अंतिम चरण में गर्डर लॉन्चिंग और दो पियर के कंक्रीट कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आवागमन को डेंजर रोड पर डायवर्ट किया गया है। नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और रेलवे विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कलेक्टर मृणाल मीना ने अधिकारियों की बैठक में दिसंबर तक तीनों स्पान का कार्य अनिवार्य रूप से पूरा करने और बायपास मार्ग व अंडरपास की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन पर 15 नवंबर को जबलपुर में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस आयोजित हुआ जिसमें बालाघाट के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप और नोडल अधिकारी राजाराम चक्रवर्ती को राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। 100 दिवसीय अभियान में जिले ने लक्ष्य 1.21 लाख के विरुद्ध 1.81 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान में भी 84.98% महिला स्क्रीनिंग कर जिले ने शीर्ष स्थान हासिल किया।