CM स्वरोजगार योजना में 7.48 लाख का बैंक लोन फ्रॉड ग्वालियर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत फर्जी बिल और कोटेशन के आधार पर 7.48 लाख रुपए का बिज़नेस लोन निकाला गया। आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी के नाम पर भी फर्जी फर्में बनाईं। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर EOW ने लंबी जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी लोन की एक भी किस्त जमा नहीं कर पाए थे। वक्फ बोर्ड चेयरमैन को हत्या की धमकी FIR दर्ज मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई। पिछले माह RSS के पथ संचलन का स्वागत करने से नाराज लोगों ने “सिर कलम” करने की धमकी लिखी। उज्जैन की महाकाल पुलिस ने ताज अंसारी और मो. फैजल के खिलाफ धारा 296 351(3) 351(4) BNS में केस दर्ज किया है। EOW का आस्था फाउंडेशन के कैंपस पर छापा इंदौर में EOW ने आस्था फाउंडेशन फॉर एजुकेशन सोसाइटी के कैंपस और ट्रस्ट से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा। छात्रों के नाम पर 200 करोड़ से ज्यादा की आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत पर कार्रवाई की गई। पांच घंटे की तलाशी में कैशबुक फीस रजिस्टर लोन रजिस्टर समेत कई दस्तावेज जब्त किए गए। झूठा वसूली वारंट महिला ने पति को फंसाया कोर्ट में खुलासा इंदौर जिला कोर्ट में बड़ा खुलासा—एक महिला ने अपने शिक्षक पति के खिलाफ निरस्त हो चुके भरण-पोषण मामले में झूठा वसूली वारंट निकलवा दिया । SP के आदेश पर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया लेकिन कोर्ट में सच सामने आने के बाद उसे रिहा किया गया। अब पीड़ित पति ने हाईकोर्ट और जिला जज के पास कार्रवाई की मांग वाली याचिका भेजी है। छतरपुर में इंटरस्टेट बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ छतरपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपए है। गिरोह का सरगना शाकिर मंसूरी उत्तर प्रदेश का निवासी है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाइकें मध्यप्रदेश के कई जिलों से चोरी की गई थीं। जबलपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवक पर चार लोगों ने चाकू से हमला किया जिसके कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। रतलाम के युवकों ने कर्नाटक व्यापारी से 2 करोड़ ठगे रतलाम के युवकों ने कर्नाटक के एक व्यापारी को ऑनलाइन निवेश पर डबल मुनाफा देने का लालच देकर 2 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। तीन महीने तक रकम जमा कराने के बाद आरोपी कॉल तक रिसीव नहीं कर रहे थे। कर्नाटक पुलिस ने रतलाम पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक को नोटिस जारी किया है। ठंड का कहर प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोल्ड वेव जारी है। भोपाल इंदौर सागर ग्वालियर और जबलपुर संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। शहडोल में तापमान 7.2°C शिवपुरी में 8°C भोपाल में 9.6°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने 15 और 16 नवंबर को कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।