Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Nov-2025

बिहार में एनडीए की एकतरफा जीत पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न गर्म पानी से झुलसी तीन वर्षीय मासूम की उपचार के दौरान मौत बाल दिवस पर कांग्रेसियों ने निकाली एकता रैली बिहार विधानसभा चुनाव का १४ नवम्बर को परिणाम घोषित किया गया। जिसमें भाजपा समर्थित एनडीए की एकतरफा जीत होने पर जिला भाजपा कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया। भाजपाईयों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरकते हुये मिठाईयां बांटकर जीत की बधाई दी गई। इस दौरान म.प्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम हरिनखेड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह व जे.पी नड्डा जी के कुशल नेतृत्व व रणनीति का परिणाम है कि बिहार में परिश्रम की पराकाष्ठा के साथ ये परिणाम हासिल किया है। उन्होंने एनडीए की बिहार में सरकार बनाने दिये बहुमत को लेकर जनता का आभार जताया है। बालाघाट. किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खारा में गर्म पानी से झुलसने के कारण तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर में कृष्णा उके के घर में परिवार के किसी अन्य सदस्य के नहाने के लिए बाल्टी में गर्म पानी रखा हुआ था। इसी दौरान कृष्णा उके की बेटी भव्या खेलते-खेलते उस बाल्टी तक पहुंच गई। भव्या ने बाल्टी को पकडऩे की कोशिश की। जिसके चलते बाल्टी का पूरा गर्म पानी उस पर गिर गया। जिसके कारण वह गंभीर रुप से झुलस गई। परिजनों ने उसे तत्काल ही उपचार के लिए गांव के डॅाक्टर के पास लेकर गए। जहां से उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जिला अस्पताल में गुरुवार की देर रात्रि भव्या की उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। बालाघाट. म.प्र शासन आशा उषा सहयोगनी कार्यकर्ता संगठन के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगी दीदी को ४-५ माह से वेतन नहीं मिलने पर शीघ्र वेतन दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर १४ नवम्बर को सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर सीएमएचओ डॉ. परेश उपलव को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन की पदाधिकारियों ने बताया कि आशा व सहयोगी दीदी को ड्रेस की राशि दी जाए व हर माह की ५ तारीख को भुगतान निश्चित किया जाए। उन्होंने अस्पताल में प्रकरण लाने पर सर्जन द्वारा आशाओं के माध्यम से हितग्राहियों से पैसा की मांग करने की जानकारी भी सीएमएचओ को देते हुये पहले जिला अस्पताल की व्यवस्था सुधारे जाने की भी मांग की गई। बालाघाट. बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को कांग्रेसी नेताओं ने एकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव विश्वकर्मा ने किया। रैली जिला कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से होती हुई सूजान धर्मशाला पहुंची जहां इसका समापन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।जिला अध्यक्ष शिव विश्वकर्मा ने कहा कि पंडित नेहरू ने बच्चों के प्रति अपार प्रेम रखते हुए उन्हें राष्ट्र का भविष्य बताया था। आज भाजपा सरकार समाज में फूट डालने और लोगों को बांटने का काम कर रही है। ऐसे समय में चाचा नेहरू की विचारधारा एकता भाईचारा और लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसी संदेश को घर-घर पहुँचाने के लिए यह रैली निकाली गई है। मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ ने शुक्रवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान पेंशनर्स की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। यह आयोजन जिला अस्पताल परिसर स्थित एक होटल में किया गया। वहीं वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24 दिसंबर को मंदसौर में आयोजित पेंशनर्स महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों के शामिल होने की अपील भी की है। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि यूपी से अलग होकर बने उत्तराखंड बिहार से अलग होकर बने झारखंड और आंध्रप्रदेश से अलग होकर बने तेलंगाना राज्य में ऐसी कोई धारा नहीं है केवल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के बीच पुर्नगठन अधिनियम ही ऐसा है जिसके कारण दोनों ही राज्यों के पेंशनरों को नुकसान हो रहा है। आज इसे 25 वर्ष हो गए हैं बावजूद इसके भी अभी तक इस धारा को नहीं हटाया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के प्रयास से बालाघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22 ग्राम पंचायतों में 22 सामुदायिक भवनों की सौगात प्राप्त हुई है। इन सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य 25-25 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा। जिसके लिये विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। श्रीमती मुंजारे ने बताया कि बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर वह लगातार प्रयासरत है। ग्राम पंचायतों में भ्रमण के दौरान उनके संज्ञान में स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर मांग रखी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुये पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से अवगत कराया गया था और मांग पत्र सौंपा गया था। जिसके तहत पंचायत मंत्री द्वारा सामुदायिक भवन की सौगात दी गई है। नगर के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आज कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआलामता के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने विधानाचार्य ब्रा.अंकित भैया जी (भिलाई) के सानिध्य में सात दिवसीय श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन 14 नवम्बर से 20 नवंबर तक होने जा रहा है इस भव्य आयोजन में एक साथ सभी साधर्मी बंधु श्री सिद्ध परमेश्ठियों की पूजन भक्ति आराधना करते हुए अधय एवं श्री फल समर्पित करेंगेपुण्यार्जक परिवार सिंघई राकेश कुमार शुभम कुमार जैन एवं समस्त सिंघई परिवार के सौजन्य से होने जा रहा है सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ शुक्रवार 14 नवंबर को घट यात्रा मंगलाचरण एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ शासकीय महाविद्यालय लामता के खेल मैदान में खो खो खेल का प्रारम्भ बालाघाट सिवनी क्षेत्र कि लोकप्रिय सांसद महोदया श्रीमती भारती पारधी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करा कर किया गया पहला मैच सिवनी एवं बालाघाट टीम खेला गया जिसमे बालाघाट खो खो टीम ने सिवनी टीम को 9-12एवं 1 परी से हराया दूसरा मैच छिंदवाड़ा और पांढुर्ना के बीच खेला गया जिसमे छिंदवाड़ा टीम ने पांढुर्ना टीम को हराया।फ़ाइनल मैच छिंदवाड़ा और बालाघाट के बीच खेला गया जिसमे छिंदवाड़ा टीम ने बालाघाट टीम को 12-8 से हराकर संभाग स्तरीय टूर्नामेंट अपने नाम किया। शासकीय महाविद्यालय लामता कि प्राचार्या श्रीमती सुनीता यादव एवं समस्त स्टॉफ द्वारा विजेता उपविजेता टीम को शील्ड एवं प्रसस्ती पत्र देकर उज्जवल भविष्य कि कामनाये की।