Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Nov-2025

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार देर शाम कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने एक अरायज़ नवीस के सेंटर पर छापेमारी कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले का खुलासा किया। यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद हुई जो जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी। शिकायत में कहा गया था कि रईस अहमद नामक व्यक्ति जो मूल रूप से बरेली का निवासी है और कुछ समय से हल्द्वानी में रह रहा है का किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नकली स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाया गया है। छापेमारी के बाद आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि तहसील में कार्यरत अरायज़नवीस फैजान मकरानी ने एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर ओटीपी प्राप्त किया और उसके नाम से दो फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र बना दिए। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में लंबे समय से नकली कागजात और प्रमाण पत्र बनाने का काम गुपचुप तरीके से किया जा रहा था। कमिश्नर के अचानक निरीक्षण के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज़ और उपकरण मौके से बरामद किए गए हैं।कमिश्नर ने मौके पर ही संबंधित विभागों को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस ने भी इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी है।फिलहाल प्रशासन की इस सख्ती से फर्जीवाड़ा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। देहरादून में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 136वीं जयंती बड़ी ही श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। जिसमे कांग्रेस के प्रदेश पद अधकारी मौजूद रहे। पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। औऱ उन्हें नमन किया साथ ही उनके जीवन व योगदान को याद किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से अपार प्रेम रखते थेसरल स्वभाव के धनी थे और इसी अपनत्व के चलते बच्चे उन्हें प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहकर बुलाते थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपनी माता जी के साथ पिथौरागढ़ जनपद स्थित अपने पैतृक गांव टुंडी–बारमौं पहुंच कर स्थानीय लोगों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने गांव के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की है। मुख्यमंत्री धामी ने गांव में बिताए अनुभव साझा करते हुए कहा कि मां के साथ अपने पैतृक क्षेत्र कनालीछीना के टुंडी–बारमौं पहुंचना उनके लिए बेहद भावुक क्षण रहा। यह वही गांव है जहां उन्होंने बचपन बिताया पहली बार विद्यालय की राह पकड़ी और जहां गांव के स्नेह संस्कृति और परम्पराओं की समृद्ध छाया ने उनके व्यक्तित्व को आकार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव पहुंचते ही बुजुर्गों का स्नेहिल आशीर्वाद और मातृशक्ति का अथाह प्रेम मन को भावनाओं से भर गया। कई बुजुर्गों ने इस मुलाकात में भी उन्हें बचपन के नाम से पुकारा इस अपनत्व को शब्दों में समाना मुश्किल है। नौनिहालों और युवाओं की मुस्कुराहटों में वह सारी स्मृतियां फिर जीवंत हो उठीं जिन्होंने मुझे मूल्य सिखाए और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने राज्य में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से आधार की अनिवार्यता खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले को उत्तराखंड विरोधी कदम बताया है l उन्होंने कहा कि यह फैसला राज्य की नागरिकता प्रणाली और नियंत्रण व्यवस्था को कमजोर करने वाला है l हरीश रावत ने कहा कि जब UCC लागू किया गया था तब आधार के आधार पर पंजीकरण को एक नियंत्रण व्यवस्था के रूप में रखा गया था ताकि बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेअब जब सरकार ने उस नियंत्रण को हटा दिया है तो कोई भी व्यक्ति जो यहां UCC में पंजीकरण कराएगा वह उत्तराखंड की नागरिकता का दावा कर सकता है l पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा यह कदम उत्तराखंड की मूल भावना और स्थानीय हितों के खिलाफ हैआधार की बाध्यता हटाकर सरकार ने दरवाज़े खोल दिए हैं कि बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति यहां पंजीकरण करा सके। यह न केवल हमारे सामाजिक ढांचे को प्रभावित करेगा बल्कि राज्य की जनसंख्या संरचना पर भी असर डाल सकता है l एडवेंचर की दुनिया में बंजी जंपिंग का शौक रखने वाले पर्यटक सावधान हो जाएं। क्योंकि बंजी जंपिंग का एक जंप जान भी ले सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऋषिकेश से 20 किलोमीटर दूर शिवपुरी में बंजी जंपिंग कराने वाली थ्रिल फैक्ट्री में जंप के दौरान रस्सी टूटने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में गुड़गांव निवासी 23 वर्षीय पर्यटक सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल होकर एम्स में भर्ती है। इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुई है। पुलिस के मुताबिक सोनू अपने दोस्तों के साथ शिवपुरी स्थित थ्रिल फैक्ट्री में बंजी जंपिंग करने के लिए पहुंचा। जैसे ही सोनू ने 87 मीटर की ऊंचाई से जंप लगाया तभी सोनू को बांधी गई रस्सी अचानक टूट गई। रस्सी के टूटते ही सोनू नीचे बने एक कमरे की टीन से बनी छत पर गिर गया। नजारा देख थ्रिल फैक्ट्री के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कर्मचारी अपनी गाड़ी से सोनू को लेकर एम्स पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद सोनू की जान को खतरे से बाहर बताया। इस पूरे मामले में बंजी जंपिंग कंपनी के सुरक्षा मानकों पर कई प्रकार के सवाल खड़े हुए हैं। इतनी ऊंचाई से रस्सी का टूटना कंपनी की लापरवाही की और भी इशारा है। कंपनी के मैनेजर राजेश कुमार ने भी यह माना है कि एडवेंचर के खेलों में एक प्रतिशत जान का खतरा रहता है। हाल ही में आई आपदा को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा स्थित भवन में बीते कल विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।.. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से अपनी विधानसभा में हुए नुकसान का फीडबैक लिया। इसी विषय पर बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड प्रदेश के अंदर इस बार भीषण आपदा आई थी जिसमें मेरे क्षेत्र में भी भारी मात्रा में नुकसान देखने को मिला जिसमें 44 दुकान और 32 मकान पूर्ण रूप से ध्वस्तु हो चुके हैं। 17 लोगों की मृत्यु भी हुई। 5 पुल पूर्ण तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए थे। 57 से अधिक सड़के आपदा के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।.... आपदा में हुए नुकसान को लेकर आज मैंने अलग-अलग विभाग के अधिकारियों से अपने क्षेत्र का फीडबैक लिया।... इस बैठक में पेयजल विभाग सिंचाई विभाग लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल थे।