धर्मेंद्र का वीडियो लीक करने वाला हॉस्पिटल स्टाफ गिरफ्तार ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में धर्मेंद्र का वेंटिलेटर वाला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले स्टाफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 12 नवंबर को यह वीडियो इंटरनेट पर फैलने लगा था जिसमें धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर दिखे और परिवार भावुक नजर आया। निजता का गंभीर उल्लंघन मानते हुए अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने जांच की जिसमें पुष्टि हुई कि वीडियो हॉस्पिटल स्टाफ ने ही बनाया था। आरोपी को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। जया बच्चन फिर भड़कीं पैपराजी पर सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन एक बार फिर पैपराजी पर गुस्सा करती नजर आईं। फैशन डिजाइनर अबू जानी–संदीप खोसला के इवेंट में पहुंचीं जया बच्चन ने मीडिया को सरेआम फटकारते हुए कहा कि बदतमीजी न करें। इस दौरान उनकी बेटी श्वेता नंदा भी साथ थीं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जया बच्चन डिजाइनर अबू जानी के साथ रैंप वॉक करती तब्बू को स्टैंडिंग ओवेशन देती भी नजर आईं। दिलजीत दोसांझ को भाया PU की वायरल छात्रा का हौसला पंजाब यूनिवर्सिटी की वायरल छात्रा हरमनप्रीत कौर जिसने चंडीगढ़ पुलिस से भिड़ते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में ला दिया था अब दिलजीत दोसांझ की फेवरेट बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया टूर 2025 के शो के दौरान दिलजीत ने उनके लिए तालियां बजवाईं और कहा— *लड़कियों की आवाज़ उठनी चाहिए… पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब की है जो चीज पंजाब की है वो पंजाब को मिलनी चाहिए। जिन लड़कियों ने हौसला दिखाया उनके लिए जोरदार ताली होनी चाहिए।* सोनाली बेंद्रे: संघर्ष सपने और मुस्कान की कहानी 90 के दशक की स्टार सोनाली बेंद्रे की मुस्कान आज भी उतनी ही चमकदार है। एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली सोनाली ने पिता से कहा था कि उन्हें तीन साल फिल्मों में काम करने का मौका दें वरना IAS की तैयारी करेंगी। लेकिन उन्होंने जिंदगी भर इस सपने को जिया। न लुक्स को लेकर ताने न असफल फिल्मों की चोट—कुछ भी सोनाली के आत्मविश्वास को नहीं तोड़ सका। ‘हम्मा हम्मा’ से मिली लोकप्रियता ने उन्हें स्टार बना दिया लेकिन उन्होंने सफलता का श्रेय हमेशा मेहनत और आत्मविश्वास को दिया। टिया बाजपेयी का नया ग्लोबल सफर सिंगर-एक्ट्रेस टिया बाजपेयी जिन्होंने ‘सारेगामापा’ से लेकर हॉरर फिल्मों ‘1920’ और ‘हॉन्टेड’ में अपनी पहचान बनाई अब ग्लोबल प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। एक खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इस समय अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट—अंग्रेजी हॉरर फिल्म **‘Lily Rose’**—पर काम कर रही हैं। साथ ही उनका नया म्यूजिक एल्बम भी जल्द रिलीज होने वाला है जिससे वह इंटरनेशनल म्यूजिक सीन में अपनी जगह और मजबूत करना चाहती हैं।