देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुई कार विस्फोट की घटना के परिप्रेक्ष्य में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सतर्क बनाने के उद्देश्य से व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित किये गये। राज्यभर में कुल 62 स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाले गए जिनमें हर की पैड़ी ऋषिकेश श्री बद्रीनाथ धाम देहरादून रामनगर हल्द्वानी नैनीताल रुद्रपुर अल्मोड़ा पौड़ी सहित सभी जिला मुख्यालयों के प्रमुख सार्वजनिक स्थल शामिल रहे। फ्लैग मार्च में पुलिस पीएसी क्विक रिएक्शन टीम (QRT) तथा होमगार्ड के जवानों ने शहरों बाजारों प्रमुख धार्मिक स्थलों बस अड्डों रेलवे स्टेशनों मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त व सुरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने में देने की अपील भी की। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि नई टिहरी के इडियां में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट और नई टिहरी के बांध विस्थापितों/प्रभावितों के कब्जे वाले अतिरिक्त भूमि को लेकर शासन स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। वहीं कोटी से नई टिहरी तक रोपवे का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। नई टिहरी की आंतरिक सड़कों को भी जल्द चकाचक किया जाएगा। आज नई टिहरी में अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि बीते दिवस मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टिहरी विधानसभा की समस्याओं पर चर्चा हुई। बताया कि नई टिहरी के बांध विस्थापितों/प्रभावितों के कब्जे वाली अतिरिक्त भूमि पर सहमति बन गई है। मामला जल्द कैबिनेट में जाएगा इस भूमि का रेट तय किया जाना बाकी है। इडियां में मेडिकल कॉलेज को लेकर कार्यदायी संस्था ब्रिज एंड रूफ कंपनी ने प्राइमरी डीपीआर बना दी है। करीब 850 करोड़ की धनराशि से कॉलेज बनेगा। टीएचडीसी इसके लिए धनराशि देगी कुछ धनराशि राज्य सरकार और अन्य पीएसयू से जुटाई जाएगी। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री से वार्ता हो चुकी है। सरकार और पालिका टिहरी संयुक्त रूप से आंतरिक सड़कों को जल्द हॉटमिक्स करेगी। दिल्ली में हुए धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व जांच-प्रक्रिया तेज कर दी गई है। राज्य में पुलिस टीमों को गठित किया गया है और रासायनिक पदार्थों की बिक्री-खरीद की भी विशेष रूप से छानबीन की जा रही है। खासकर देहरादून और ऋषिकेश में केमिकल विक्रेता और गोदामों की अचानक जांच-पड़ताल की गई एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने सोडियम नाइट्रेट पोटेशियम नाइट्रेट सल्फर जैसे रसायनों का विक्रेता-गोदाम स्तर पर स्टॉक व बिक्री-रिकॉर्ड चेक किया है। इसी के साथ दुकानों के रजिस्टर खरीद-बिक्री की जानकारी पिछले कुछ महीनों में खरीददारों की सूची आदि भी जुटाई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डेमोग्राफिक चेंज को लेकर शुरू से ही कड़े कदम उठाने की दिशा में आगे बढ़े हैं जिस पर एक बार उन्होंने फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों के रवैये के चलते आज हमें डेमोग्राफिक चेंज जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हमारा शुरू से ही प्रयास रहा है कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरा व मूल प्रकृति को बनाए रखना और इसके लिए हमने पहले भी कड़े कदम उठाए हैं और आगे भी और कड़े कदम उठाएंगे। ऋषिकेश के निकट ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत स्कूल के छात्रों ने भगवान गणेश की प्रस्तुति देकर किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता बहुत बेहतर है। स्कूल में शिक्षक केवल किताबी ज्ञान छात्रों को नहीं दे रहे हैं बल्कि उन्हें भारत की संस्कृति का भी ज्ञान देने में लगे हैं। स्कूल के छात्र अपने मेहनत के दम पर मुकाम हासिल करें इसके प्रयास स्कूल का प्रबंध वर्ग करने में लगा है। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ ना हो इसलिए सरकार ने नकल कानून राज्य में बनाया है। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रतिभावान छात्रों को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की। हरिद्वार को छोड़कर राज्य के शेष 12 जिलों की त्रिस्तरीय पंचायत में रिक्त चल रहे 32934 पदों के उपचुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इस विषय पर बात करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना के लिए 22 नवंबर की तिथि तय कर दी गई है। बीते मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आज जो और कल नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। इन उपचुनाव में अलग-अलग पदों पर चुनाव होने है जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत प्रधान के पद शामिल है। अभी तक यानी बीते कल की बात करी जाए तो 19 000 नामांक नामांकन पत्र अभी तक बिक चुके हैं।