Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Nov-2025

पीएम RSS कार्यकर्ता हैं तो मेंबरशिप फार्म बताएं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के बयान पर पलटवार किया है। दिग्विजय ने कहा कि संघ जैसे अन रजिस्टर्ड संगठन की हिंदू समाज से तुलना करके उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया है। भोपाल में अपने सरकारी आवास पर दिग्विजय सिंह ने प्रेस से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बेंगलुरू में आरएसएस का शताब्दी वर्ष का आयोजन हुआ था। जिसमें मोहन भागवत ने अपने विचार रखे थे। उस समय का पूरा आयोजन आरएसएस के पदाधिकारियों तक सीमित था जिसमें उन्होंने बड़ी चौंकाने वाली बात की थी।मोहन भागवत के इस बयान पर मुझे घोर आपत्ति है। मैं उसकी निंदा करता हूं। वे सैकड़ों साल से चली आ रही हिंदू धर्म सनातनी परंपराओं की एक अनरजिस्टर्ड संगठन से तुलना कर रहे हैं। मोहन भागवत जी आपने सनातन धर्म का अपमान किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बड़े से बड़ा नेता प्रधानमंत्री जी ख़ुद को संघ का कार्यकर्ता बोलते हैं। अगर आप संघ के सदस्य हैं तो मेंबरशिप फॉर्म बताइए। 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे के बाद खुलेंगे देवास जिले में लगातार गिरते तापमान को देखते हुए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार समस्त शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त मान्यता प्राप्त सीबीएसई माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों पर यह नियम लागू होगा। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को रोकना है। सीबीडीटी के चेयरमैन रवि अग्रवाल आज भोपाल में सीबीडीटी के चेयरमैन रवि अग्रवाल दो दिन तक भोपाल में रहेंगे। अग्रवाल आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय 22वें टीडीएस सम्मेलन 2025 और प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स कांक्लेव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। कांक्लेव में आयकर विभाग के एमपीसीजी के अफसरों के अलावा देश भर के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर भी शामिल होंगे। प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप छत्तीसगढ़ के भिलाई आईआईटी में पढ़ाई कर रहे मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम निवासी छात्र सौमिल साहू (18) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। छात्र को 10 नवंबर को बुखार आया था जिसके बाद 11 नवंबर की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा की मथुरा में एंट्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का गुरुवार को सातवां दिन है। दिल्ली और हरियाणा से होते हुए आज पदयात्रा मथुरा में दाखिल हो रही है। मथुरा में 55 किलोमीटर की यात्रा चार दिन में पूरी की जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एएसपी अनुज चौधरी खुद मोर्चे पर तैनात हैं। 36 साल की महिला के प्रेम में फंसा सुसाइड की ग्वालियर में प्यार में धोखा और मौत की एक कहानी इस समय चर्चा में है। 20 साल के एक लड़के को 36 साल की विवाहिता और चार बच्चों की मां ने खुद को 22 साल की कुंवारी बताकर प्यार के जाल में फंसा लिया। इतना ही नहीं दो साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं। इसी बीच युवा बॉयफ्रेंड के सामने महिला के शादीशुदा होने का भेद खुल गया। बॉयफ्रेंड को पता लगा कि उसकी गर्लफ्रेंड की उम्र उससे 16 साल ज्यादा है। विवाद भी हुआ लेकिन उम्रदराज गर्लफ्रेंड उसे ब्लैकमेल करने लगी। राजगढ़ में 7.4 डिग्री इंदौर में 7.6 डिग्री तापमान पहाड़ी राज्य- हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होने की वजह से मध्य प्रदेश ठिठुर रहा है। अनूपपुर और बालाघाट में पिछले 2 दिन से कोल्ड डे की स्थिति है। गुरुवार को भी यही अलर्ट है। वहीं भोपाल और इंदौर समेत कुल 13 जिलों में शीतलहर चलेगी। अगले चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।