जिला अस्पताल में लापरवाही: समय पर ऑपरेशन न होने से गर्भ में ही बच्चे की मौत निरीक्षण में दवा दुकान में नहीं मिले फार्मासिस्ट दो दुकानों को किया सील घर में घुसा पैंगोलिन सोनेवानी वन्य जीव सुरक्षा समिति ने किया रेस्क्यू जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। रट्टापायली निवासी किरण डोंगरे को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि सिजेरियन डिलीवरी के लिए अस्पताल स्टाफ ने ₹5000 की मांग की और पैसे न मिलने पर समय पर ऑपरेशन नहीं किया गया। देर रात तक इलाज में लापरवाही बरतने से बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बुधवार दोपहर अस्पताल परिसर में हंगामा किया और महिला चिकित्सक डॉ. बारमाटे को निलंबित करने की मांग की। सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ. परेश उपलव सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन और पुलिस मौके पर पहुंचे। सीएमएचओ ने जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन शांत हुए। मामले ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में दवा दुकानों की जांच की जा रही है। इस जांच के दौरान शहर मुख्यालय के ही दो मेडिकल स्टोर्स में फार्मासिस्ट नहीं पाए गए। जिसके चलते बगैर फार्मासिस्ट के दुकान का संचालन करने के मामले में उन्हें सील कर दिया गया है जानकारी के अनुसार औषधि निरीक्षक जय प्रकाश कुमार नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया ने पुलिस बल के साथ वेलकेयर फार्मेसी डहरवाल मेडिकल मां बिंदेश्वरी मेडिकल लिल्हारे मेडिकल कृष्णा मेडिकल जेनेरिक फार्मेसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेलकेयर फार्मेसी भटेरा चौकी और जेनेरिक फार्मेसी भटेरा रोड बालाघाट का संचालन फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में पाया गया। जिसे मौके पर ही सीलबंद करने की कार्यवाही की गई। औषधि एवं सौंदर्य प्रशासन अधिनियम और फार्मेसी एक्ट का उल्लंघन पाए जाने के कारण संबंधित फार्मासिस्ट व दुकान संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा। वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नयाटोला से सोनेवानी वन्य जीव सुरक्षा समिति और वन अमले ने वन्य जीव पैंगोलिन का सुरक्षित रेस्क्यू किया। जिसे बाद में उसके अनुकूल जंगल में छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि नयाटोला में एक ग्रामीण के घर वन्य जीव पैंगोलिन घर में प्रवेश कर रसोई कक्ष में घुस गया था। ग्रामीण खोमेंद्र बिसेन की सूचना पर सोनेवानी वन्य जीव सुरक्षा समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। समिति सदस्यों ने सुरक्षित वन्य जीव पैंगोलिन का रेस्क्यू किया। इसके बाद वन अमले को इसकी सूचना दी। वन अमले ने मौके पर पहुंचकर पैंगोलिन को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। जिसे बुधवार को सोनेवानी वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया। मलाजखंड थाना क्षेत्र के बछेरापाठ समीप बाईक के सामने अचानक श्वान आ जाने से अनियंत्रित होकर बाईक सवार दम्पति बाईक सहित नीचे गिरने से घायल हो गये। हादसे में महिला को गंभीर चोट आने पर ईलाज दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी को मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मृतिका भानुमति पति तीरथसिंह मरकाम (५०) निवासी सायल मलाजखंड के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये संबंधित थाना को भेजी जाएंगी मामला संबंध में मृतिका के पति तीरथसिंह ने बताया कि ९ नवम्बर को बाईक से पत्नी के साथ अपनी बेटी के गांव जा रहे थे। इस दौरान बछेरापाठ के समीप बाईक के सामने अचानक श्वान आ जाने से उसे बचाने के लिये ब्रेक लगाने पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे बाईक सहित दोनों पति-पत्नी नीचे गिर गये। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे *जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा* (1 से 15 नवंबर 2025) के तहत बुधवार को **जनजातीय गौरव रथ** संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव पहुंचा। रथ बालाघाट से होते हुए उकवा परसाटोला और भंडेरी मार्ग से विद्यालय पहुंचा जहां प्राचार्य शिक्षकों छात्र-छात्राओं और जनप्रतिनिधियों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। पूजा-अर्चना के बाद विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर रथ को मंच तक ले गए। नोडल अधिकारी **राजेंद्र कुमार भटेरे** प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उकवा एवं स्टाफ ने धरतीपुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी **बिरसा मुंडा** के जीवन और उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बिरसा मुंडा के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। संपूर्ण आयोजन विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास और गौरव के माहौल में संपन्न हुआ। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाटोला के रेत विवाद मामले में बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है भाजपा नेता मनोज टेंभरे के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 7 नवंबर की रात्रि रेत ठेकेदार के लगभग 40 से 50 लोग शराब के नशे में चौपहिया और बाइक से गांव पहुंचे थे। इस दौरान मेला समिति की बैठक से लौट रहे ग्रामीणों के साथ उन्होंने अश्लील गाली-गलौज कर हमला कर दिया। घटना में अनेक ग्रामीण घायल हुए। ग्रामीणों ने तत्काल 112 पर कॉल कर शिकायत की। पुलिस वाहन गांव पहुंचा लेकिन जब तक घायल ग्रामीण वारासिवनी थाना पहुंच गए थे। जहां पर ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की है और उनकी शिकायत पर कोई एफआइआर दर्ज नहीं की ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रेत ठेकेदार के गुर्गों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्याय प्रदान करें।