Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Nov-2025

बंदरों ने गांव में मचाया उत्पात ग्रामीण परेशान इंदौर के खिलाडिय़ों ने लहराया परचम राहवीर योजना व कैशलेस उपचार पर पुलिस को दी गई विशेष ट्रेनिंग जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे 133 आवेदक सतपुड़ा टाइगर्स और समर्थ क्लब ने जीते मैच जिले के ग्राम पंचायत विशाला पहली पायरी और आसपास के इलाकों में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लालमुंह वाले बंदर महिलाओं और बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। कई बार तो बंदर घरों में घुसकर खाद्य सामग्री तक लेकर भाग जाते हैं जिससे लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। रहवासी विनीता विश्वकर्मा ने बताया कि अब तक करीब 50 से अधिक लोग बंदरों के हमले में घायल हो चुके हैं। स्थानीय किसानों ने खेतों में काम करना भी बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बंदरों की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में इंदौर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता को अपने नाम किया है। मंगलवार को स्टेडियम ग्राउंड में विजेता टीम व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण प्रतिवेदन का वाचन डीईओ जीएस बघेल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश में खेल और खिलाडिय़ों के लिए उचित वातावरण निर्मित किया जा रहा है जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई खेलों में खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश को गौरवांन्वित कर रहे हैं। छिंदवाड़ा में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकथाम पर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में करीब 100 पुलिसकर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम में राहवीर योजना कैशलेस उपचार हिट एंड रन नीति CPR प्रशिक्षण और दुर्घटना प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने ब्लैक स्पॉट की पहचान ट्रैफिक सुधार और आपात प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए हार्टफुलनेस स्ट्रेस मैनेजमेंट सत्र भी आयोजित किया गया। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायन ने 133 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया। कांग्रेस नेता सचिन वानखेड़े ने नगर निगम महापौर विक्रम अहाके से शहर में अधूरे पड़े और घटिया तरीके से बने सीवरेज काम के लिए जनता से माफी मांगने कहा है। पूर्व पार्षद ने कहा कि सीवरेज के कारण शहर के चमचमाती सड़कों को बर्बाद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ ने शहर में उत्तम दर्जे की सड़कें बनवाई थी। इन सड़कों को बर्बाद करने का श्रेय सीवरेज का निर्माण करने वाली कम्पनी और भाजपा शासित निगम को जाता है। कांग्रेस के उत्तर उप ब्लॉक अध्यक्ष सचिन वानखडे ने ने महापौर के द्वारा सीएम को न्योता देने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 195 करोड़ रुपए की सीवरेज परियोजना 250 करोड़ से अधिक पर पहुंच गई। सड़कों के उपर तक निर्मित किए गए चेम्बर हमेशा के लिए दुर्घटनाओं को न्योता देने वाले स्थान बन चुके हैं। महापौर बताएं कि क्या इन तमाम घटिया और निम्न स्तरीय कार्यों का लोकार्पण करने के लिए उन्होंने सीएम को न्योता दिया है। इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में खेली जा रही डीसीए क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार केा हुए मुकाबलों में सतपुड़ा टाइगर्स और समर्थ क्लब ने एकतरफा जीत दर्ज की। सतपुड़ा टाइगर्स ने यंग बॉयज ऊँटखाना को 150 रनों से हराया जबकि समर्थ क्लब ने ओजी इलेवन को 167 रनों से मात दी। पहला मैच सतपुडा टाइगर्स छिंदवाड़ा व यंग बॉयज ऊँटखाना के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सतपुडा टाइगर्स छिंदवाड़ा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाएं जिसमें सर्वाधिक 50 रन शैलेश करमरकर व 43 रन राजेन्द्र सिंग चौहान ने बनाये। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग बॉयज ऊँटखाना छिंदवाड़ा 12.3 ओवर में मात्र 29 रनों पर आल आउट हो गई। राजेन्द्र सिंग चौहान ने 4 विकेट लिए दूसरा मैच समर्थ क्रिकेट क्लब व ओजी इलेवन छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया।जिसमे समर्थ क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। गर्ल्स कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद गर्ल्स कॉलेज में भगवान बिरसा मुंडा 150वीं जंयती के समापन वर्ष पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गतिविधियां जैसे निबंध भाषण चित्रकला की निबंध भाषण थीम जनजातीय स्वत्रंता संग्राम सेनानियों के योगदान तथा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की गौरवशाली जनजातीय सांस्कृतिक धरोहर जनजातीय महानायकों तथा भगवान बिरसा मुंडा टट्या मामा शंकरशाह-रघुनाथ शाह रानी दुर्गावती शहीद भीमानायक माता शबरी आदि के जीवन चरित्र पर आधारित निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जनजातीय सांस्कृतिक तथा प्रकृति से निकटता थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। युवकों ने गिरा हुआ एटीएम थाने में किया जमा शहर के दो युवकों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दिव्यांशु लोखंडे और मोहित नाम के इन युवकों को मानसरोवर के पास एक एटीएम कार्ड मिला जिसमें कार्ड के साथ पिन नंबर भी लिखा हुआ था। दोनों ने बिना किसी लालच के एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखा और तुरंत थाने पहुंचकर पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि युवकों की इस ईमानदारी से कार्ड धारक तक एटीएम सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। उन्होंने दोनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जिम्मेदार युवा समाज में सकारात्मक उदाहरण पेश करते हैं और लोगों का विश्वास बनाए रखते हैं। दो वाहन आपस में टकराए युवक घायल नागपुर रोड पर सिमरिया मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद युवकों ने बताया कि वे सिमरिया जा रहे थे तभी उनकी टक्कर हो गई। हादसे में युवक गाड़ी से गिर गए जिससे उन्हें हल्की चोटें आई हैं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। मौके पर राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।