दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा राज्य भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं संवेदनशील स्थलों धार्मिक स्थलों बाजारों बस अड्डों रेलवे स्टेशनों मॉल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती पर देहरादून में आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। उनके इस समारोह में शामिल होने को बीजेपी ने बड़ी उपलब्धि और पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव बताया। वहीं कांग्रेस ने इस दौरे को राजनीतिक और निजी लाभ के लिए बताया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री की जगह प्रचारमंत्री बताया। करन माहरा ने पीएम मोदी और बीजेपी पर कई कटाक्ष किए। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के लिए और भी कई बातें कही है। जहाँ एक ओर पुरे प्रदेश की जनता सत्ता पक्ष राज्य गठन के पच्चिस वर्ष को रजतजयंती के रूप में मना रही है वही प्रदेश कांग्रेस इस अवसर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन कर भाजपा की नाकामियों व कांग्रेस की उपलब्धियो को दर्शाने का काम कर रही है। जिसपर तंज कस्ते हुए राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का स्तर गिर चुका है वही जिस प्रकार की मानसिकता कांग्रेस के नेताओं की रही है वैसी ही राजनीति कांग्रेस कर रही है। समय समय पर लोकतंत्र के हितैशियों पर टिप्पणिया करना व झूठी बाते बोलना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। वही ऐसी प्रदर्शनी को देखकर केवल कांग्रेस के नेता ही खुश है प्रदेश जनता को प्रदर्शनी से कोई लेना देना नही है। राज्य रजत जयंती वर्ष उत्सव आयोजन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसंवाद तेज कर दिया है। इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ ही नियमित फीडबैक भी लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर को हमें प्रशासन को जनता के और करीब ले जाने के रूप में इस्तेमाल करना होगा। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे। इस दौरान पीएम ने उत्तराखंड को 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी जिसको लेकर सीएम धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार जताया हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की उपलब्धियों की सराहना करते हुए आध्यात्मिक पर्यटन होम स्टे सर्विस सेक्टर स्वरोजगार और स्व सहायता समूहों के क्षेत्र में भविष्य की दिशा दिखाई है। जिसे राज्य सरकार संकल्प से सिद्धि तक ले जाने का प्रयास करेगी। धामी ने कहा कि पीएम द्वारा दिया गया रोडमैप भविष्य के 25 साल में पूरा कर विकसित भारत 2047 के निर्माण में उत्तराखंड अहम योगदान देगा। ज्योतिर्मठ नगर पालिका छेत्र में इन दिनों भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है l नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन भी परेशान है कि आखिर ये भालू शीत निंद्रा में कब तक जाएंगे l नगर छेत्र के डांडो गांव में आज सुबह तड़के 4बजे भालू आबादी वाले इलाके में घुसा और एक दो मंजिला भवन में घुस गया पड़ोस में हल्ला मचने के कारण भालू को किसी तरह घर से बाहर खदेड़ा गया कई दिनों से डांडो वॉर्ड में भालू की दहशत बनी हुई है l नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने अब जाकर संज्ञान लिया है और आज दिन में भालू प्रभावित डांडो गांव में गश्त कर भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की उचित जगह तलाश की है l अपर बाजार ज्योर्तिमठ डांडो के सभासद जयदीप मंद्रवाल ने बताया कि गांव में कई दिनों से भालू की दहशत व्याप्त है लिहाजा पार्क प्रशासन को जानकारी देने के बाद ज्योर्तिमठ छेत्र के रेंज ऑफिसर गौरव नेगी की अगुवाई में फॉरेस्ट स्टाफ की टीम डांडो पहुंची और आश्वस्त किया कि इस गांव में एक पिंजरा लगाया जा रहा है l अब देखना होगा कि क्या भालू वन विभाग के इस पिंजरे में फंसता की नहीं फिलहाल डांडो गांव में पार्क प्रशासन के पिंजरे का इंतजार किया जा रहा है l