Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Nov-2025

नशे में स्कूल आने वाले शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन दिल्ली में विस्फोट के बाद बालाघाट में अलर्ट पुलिस ने की चेकिंग युवती की सरेराह हत्या परिजन व आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम बालाघाट जिले में एक स्कूल ऐसा भी है जहां एक शिक्षक सप्ताह में केवल एक ही दिन शाला पहुंचते हैं। विडंबना यह है कि जिस दिन वे शाला पहुंचते हैं उस दिन वे शराब के नशे में होते हैं। इतना ही नहीं स्कूल पहुंचकर वे पूरे सप्ताह भर की उपस्थिति भी लगा देते हैं। ऐसे शिक्षक को हटाने की मांग अब स्कूल के बच्चों और अभिभावकों ने की है। मामला जिले के वारासिवनी क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला कलारीटोला का है मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे शाला के बच्चे और उनके अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक धरम सिंह आहके नियमित रुप से स्कूल नहीं आते। सप्ताह में एक ही दिन शाला पहुंचते हैं जिस दिन वे शाला आते हैं उस दिन वे नशे में होते हैं। इतना ही नहीं उपस्थिति पंजी में पूरे सप्ताह की हाजिरी लगा देते हैं। इससे पूर्व अनेक बार शिक्षक को समझाइश दी गई। बावजूद उनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हो रहा है। शिक्षक के नियमित शाला नहीं आने पर शिक्षण कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि शिक्षक धरम सिंह आहके का शीघ्र तबादला किया जाए। दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद बालाघाट में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सफर करने वाले सभी यात्रियों के बैग सहित अन्य सामानों की जांच की गई। हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली है। नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह ने बताया कि दिल्ली हादसे के बाद पूरे देश में अलर्ट किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सभी स्थानों में जांच की जा रही है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में यात्रियों की जांच की गई। इस दौरान बाहर से आने-जाने सहित अन्य सभी यात्रियों की जांच की गई है। बैहर क्षेत्र के ग्राम समनापुर आमगांव चौक पर मंगलवार की सुबह करीब १०.१५ बजे उस समय हडक़म्प मच गया जब एक सिरफिरे युवक ने एक तरफा आशिकी के चलते दिनदहाड़े युवती की सरेराह चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सभी ने इस घटना की निंदा करते हुये आरोपी को फांसी की सजा दिये जाने व मृतिका के परिजन को एक करोड़ रूपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर मृतिका के शव को सडक़ पर रखकर जमकर प्रदर्शन कर चक्काजाम भी कर दिया। परिजन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मौके में उपस्थित होकर इस वारदात की निंदा करते हुये पीड़ित परिजनों को उचित न्याय दिलाने सडक़ पर उतरकर आवाज उठाई। इस वारदात से क्षेत्रीय जनों में दहशत का माहौल है धर्मनगरी दामाखेड़ा अपनी पहचान का मोहताज नहीं है पुरे विश्व में धर्मनगरी दामाखेड़ा की एक अलग पहचान है जिसमें विश्व के सभी जाति धर्मों के लोगों की आस्था है तथा धर्म नगरी दामाखेड़ा से पंजा प्राप्त महंत एवं दीवान के प्रति कबीर पंथी समाज के लोगों का महंत एवं दीवनो के प्रति अटुट त्रादा है इस आस्था के केंद्र एवं महंत दीवनो को टारगेट करके अपने आप को ऊंचा दिखाने के मकसद से बैहर निवासी कथाकथित पत्रकार एवं अधिवक्ता राजा सोनवानी के द्वारा विगत चार माह से भ्रमित एवं झुठा समाचार प्रकाशित किया जाकर कबीर पंथी समाज को बदनाम कर कबीर पंथी लोगों के आस्था को ठेस पहुंचाकर हम सबके आस्था के केंद्र धर्मनगरी दामाखेड़ा एवं कबीर पंथ को बदनाम करने का प्रयास किया गया था । बालाघाट पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को मुख्यधारा से जोडऩे और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मंशा से रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। यह आयोजन 36 वीं वाहिनी कनकी में सीआईआई छिंदवाड़ा के सहयोग से किया गया था। इस रोजगार मेले के सहयोग से निजी कंपनियों में 40 युवाओं का चयन किया गया। चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को छिंदवाड़ा रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 40 युवाओं का चयन वोल्टास कंपनी के लिए किया गया है। जिन्हें प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को रवाना किया गया है। इसके पूर्व 100 से ज्यादा बच्चों का चयन एलएंडटी कंपनी में हुआ था जो अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बालाघाट पुलिस एकल सुविधा केंद्र के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास कर रही है।