Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
11-Nov-2025

शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 400 अंक टूटा हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 83150 के स्तर पर जबकि निफ्टी 120 अंक फिसलकर 25450 पर आ गया। बाजार में ऑटो और मेटल सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक टाटा मोटर्स के डिमर्जर और अमेरिकी मार्केट के ट्रेंड का असर देख रहे हैं। टाटा मोटर्स का डिमर्जर पूरा कल लिस्ट होगी नई CV यूनिट टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल यूनिट बुधवार 12 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने जा रही है। कंपनी ने अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को दो अलग इकाइयों में बांट दिया है। अब नई यूनिट का नाम टाटा मोटर्स लिमिटेड (CV बिजनेस) होगा जबकि पैसेंजर व्हीकल यूनिट टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) के नाम से ट्रेड करेगी। यह डिमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ था। सब्जियां 51% सस्ती अक्टूबर में रिटेल महंगाई सिर्फ 0.5% तक आने का अनुमान देश में महंगाई लगातार कम हो रही है। अक्टूबर में सब्जियां 51% दालें 29% और चावल 1.2% सस्ते हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा का अनुमान है कि अक्टूबर में रिटेल महंगाई 0.4% से 0.6% के बीच रह सकती है जो सितंबर में 1.5% थी। ‘बॉब एसेंशियल कमोडिटीज इंडेक्स’ लगातार छठे महीने गिरा है। अर्थशास्त्री अदिति गुप्ता ने कहा “अच्छी फसल और वैश्विक दामों में गिरावट से देश में राहत जारी रहेगी।” UIDAI ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप एक फोन में रख सकेंगे 5 आधार प्रोफाइल UIDAI ने आधार कार्ड का नया मोबाइल एप लॉन्च किया है। अब यूजर्स एक ही फोन में 5 अलग-अलग आधार प्रोफाइल स्टोर कर सकेंगे। एप में ‘शेयर सेलेक्टिव डिटेल्स’ फीचर है जिससे केवल जरूरी जानकारी साझा की जा सकेगी। यह फीचर खासतौर पर परिवारों और छोटे दफ्तरों के लिए उपयोगी रहेगा। ई-कॉमर्स साइट्स पर अब दिखाना होगा ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ फिल्टर डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के लिए नया नियम प्रस्तावित किया है। अब वेबसाइट्स को पैकेज्ड प्रोडक्ट्स के लिए ‘Country of Origin’ फिल्टर देना अनिवार्य होगा। यह संशोधन 2011 के लीगल मेट्रोलॉजी रूल्स में किया जाएगा और संभवतः 2026 से लागू होगा। इससे ग्राहक को यह जानकारी आसानी से मिल सकेगी कि कोई सामान किस देश में बना है। सरकार का कहना है कि इससे लोकल मैन्युफैक्चरर्स को बराबरी का मौका मिलेगा और पारदर्शिता बढ़ेगी।