इस वक्त की सबसे बड़ी भोपाल से आ रही है जहाँ एक मॉडल की संदिग्ध मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह मामला अब लव जिहाद के आरोपों के साथ और ज़्यादा उलझ गया है।दरअसल मॉडल खुशबु की मौत के बाद परिवार ने उसके प्रेमी कासिम नाम के युवक पर हत्या और लव जिहाद का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।लेकिन इस बीच शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। शॉर्ट PM रिपोर्ट के अनुसार मृतिका गर्भवती थी और उसकी जान प्रेग्नेंसी से जुड़ी कॉम्प्लिकेशन्स यानी जटिलताओं की वजह से गई है।परिवार का आरोप है कि मॉडल के साथ मारपीट हुई थी। अब सभी की निगाहें आज आने वाली फुल PM रिपोर्ट पर टिकी हैं। यह विस्तृत रिपोर्ट ही साफ करेगी कि मौत का असली कारण क्या था— क्या यह केवल कॉम्प्लिकेशंस थीं या फिर परिवार के आरोपों में दम है और मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फुल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह से साफ होगा और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।