9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन को 25 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार इस 25वें साल को देवभूमि रजत उत्सव के रूप में मना रही है। इस विषय पर बात करते हुए भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा हमारा उत्तराखंड 25 वर्ष का युवा उत्तराखंड हो चुका है उत्तराखंड में रोजगार के अनेक अवसर है। 25 वर्षों में हमने बहुत लंबा सफर तय किया है। विकास की गति लगातार भाजपा सरकार में आगे बढ़ रही है और विकास के नए-नए आयाम के अवसर मिल रहे हैं।... उत्तराखंड के 90% से ज्यादा गांव में बिजली सड़क और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल रही है। उत्तराखंड के हर गांव में आज जल की व्यवस्था है और गैस का प्रबंध भी किया हुआ है। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने गंगा की कसम खाई है कि वह राज्य में कांग्रेस को मजबूत करके रहेंगे। गांधी स्तंभ पर धरना देकर कहा कि 25 साल में राज्य का का जो विकास होना चाहिए था वह विकास भाजपा सरकार ने लोगों को जातिवाद में बांटकर रोकने का काम किया है। अपनी सत्ता और कुर्सी बचाने के लिए साम दाम दंड भेद भाजपा सरकार अपना रही है। उन्होंने कहा कि अपनी कसम के मुताबिक वह अब माला पहननी बंद कर चुके हैं और आगे कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उन्होंने आज मां गंगा की कसम खाई है। दावा किया कि कांग्रेस मजबूत होगी तो राज्य में विकास होगा। धरना स्थल पर ऋषिकेश के तमाम कांग्रेस के नेता भी पहुंचे। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का स्वागत किया और राज्य की जनता से कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की। बंगाली समाज को अपमानित करने के मामले मे पूरे समुदाय मे खासा आक्रोश हैँ जिसको लेकर बंगाली समाज द्वारा मुन्ना सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का पुतला फूंक कर दिनेशपुर के मुख्य चौराहा सुभाष चंद्र बोस चौक पर धरना दिया l विधानसभा विशेष सत्र में के दौरान जिस प्रकार से मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा लगातार बंगाली समाज के ऊपर इशारा करते कहा कि कहा खैरात में नहीं बनाया जाएगा जाति प्रमाण पत्र और उत्तराखंड खैरात की जगह नहीं हैँ जो भी बाहर से आये उसको जाति प्रमाण पत्र मिल जाये l इससे पहले भी बंगाली समाज को अपमानित कर चुका है उत्तराखंड में 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री लगातार उन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने प्रदेशहित में कार्य किए हैं और अपने साथ आमजन को भी रोजगार से जोड़ा है। इसी क्रम में देहरादून में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी एवं बेस्ट होम स्टे प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने पुरस्कार वितरित किए। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे पलायन को थामने में भी मदद मिली है। वहीं पर्यटन सचिव ने भी इस पर कहा कि प्रदेश में 5 हजार से अधिक होमस्टे हैं और इनको दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत सब्सिडी भी दी जा रही है। साथ ही होमस्टे संचालक प्रोत्साहित हो उसी को लेकर यहां उनको सम्मानित किया गया। वहीं सम्मान पाकर दुर्गम क्षेत्रों में होमस्टे चला रहे लोगों के भी चेहरे खिल उठे। पर्वतीय मैदानी एकता मंच की अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही मंच राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करेगा उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का बहुत बड़ा रोल उत्तराखंड राज्य को बनाने का है जिसमें 30 आंदोलनकारियों को सम्मान दिया जाएगा यह आयोजन कोटद्वार में किया जाएगा जिसका उद्घाटन कोटद्वार के मेयर शैलेंद्र सिंह रावत करेंगे लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान करना गर्व की अनुभूति कराता है मंच का प्रयास यही है की सब मिलकर उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ निर्माण करें। नर्सिंग महासंघ के द्वारा आज स्वास्थ्य महानिदेशालय में सांकेतिक धरना दिया गया। इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक को ज्ञापन भी सोपा गया। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग है कि जो नर्सिंग की नियुक्ति की गई है उसको लेकर एक जांच समिति गठित की जाए और जो नियुक्तियां नियम अनुसार नहीं हुई हैं उनको निरस्त कर उत्तराखंड के योग्य युवाओं को दी जाए। उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून स्थित FRI पहुंचे थे जहां उन्होंने 8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वही अपने दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में वाइब्रेट विलेज की भी बात कही जिसको लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि उत्तराखंड के वाइब्रेंट विलेज कि रूपरेखा जिस प्रकार से खींची गई थी उसका विकास इस प्रकार किया जा रहा है वाइब्रेंट विलेज गांव मैं पर्यटन की संभावना काफी बड़ी बढ़ी है।