Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Nov-2025

डीएफओ नेहा श्रीवास्तव और अधर गुप्ता का भोपाल तबादला पीएम श्री हाई स्कूल बकोड़ा के निर्माणाधीन भवन में दर्दनाक हादसा मजदूर की मौत विधायक-डीएफओ विवाद : क्लीन चीट मिलने पर विधायक ने कहा सच्चाई की हुई जीत प्रदेश सरकार ने भारतीय वन सेवा (IFS) के चार अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार बालाघाट की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को उपवन संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल में प्रतिनियुक्त किया गया है जबकि उनके पति और डीएफओ अधर गुप्ता को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। मंडला के डीएफओ निथ्यानंतम एल को दक्षिण सामान्य वन मंडल बालाघाट भेजा गया है और मनासा नीमच के उपवन मंडल अधिकारी को उत्तर बालाघाट डीएफओ बनाया गया है। अधर गुप्ता बाघ मौत विवाद में और नेहा श्रीवास्तव विधायक अनुभा मुंजारे पर आरोप लगाकर सुर्खियों में रहीं। लालबर्रा मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बकोड़ा में करोड़ों रुपयों की लागत से बन रहे पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल के नवीन भवन में सोमवार को एक बड़ा और दुखद हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण एक मजदूर की मृत्यु हो गई जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान बकोड़ा निवासी लकेश पिता राधेलाल दांदरे उम्र 33 वर्ष के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को लकेश दांदरे अन्य मजदूरों और मिस्त्री के साथ निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का कार्य कर रहा था। दोपहर 12 बजे के बाद काम करते समय लकेश अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। गिरने से लकेश के सिर में गंभीर चोट आई और वह बुरी तरह घायल हो गया। तत्काल अन्य श्रमिकों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा पहुंचाया गया लेकिन सिर की गंभीर चोटों के कारण चिकित्सक ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे और डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के बीच हुए विवाद को पटाक्षेप हो गया है। जांच अधिकारियों की रिपोर्ट पर शासन ने विधायक को क्लीन चीट दे दी है। क्लीन चीट मिलने के बाद सोमवार को विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है। इस मामले में डीएफओ नेहा श्रीवास्तव पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक मुंजारे ने कहा कि पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन और भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने उनकी राजनीतिक छवि को धुमिल करने के लिए घिनौनी साजिश रची थी। डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को आगे कर उन्हें बदनाम करने का कार्य इन नेताओं के ईशारे पर किया गया है। डीएफओ ने दो-तीन पेटी पैसे मांगने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। शासन ने इस मामले में दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कराकर प्रकरण की जांच कराई थी। जांच में वास्तविकता सामने आ गई। हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष त्यौंहारों की तिथियों में बदलाव के चलते ठंड की आमद देरी से हो रही है। हर वर्ष नवरात्रि के बाद दीपावली से ठंड प्रारंभ हो जाती थी। लेकिन इस वर्ष त्यौंहार करीब २०-२५ दिन पहले आ गये। जिससे कार्तिक पूर्णिमा के बाद से मध्यप्रदेश के कई जिलों में ठंड अपना असर दिखा रही है। जिले में गत दो दिन से ठंड का असर दिखाई दे रहा है। गर्म कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड के सीजन में तिब्बती शरणार्थीयों की गर्म कपड़ों की दुकानें दीवाली से ही शहर में लग गई है। लेकिन जिले में ठंड का प्रभाव नहीं होने से गर्म कपड़ों की दुकानों में भीड़ नहीं दिखाई दे रही थी। लेकिन अब ठंड बढऩे से गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। लोग सुबह व शाम के समय गर्म कपड़े पहने हुये दिखाई दे रहे है। लामता क्षेत्र के दर्जनों पंचायतो में विगत दिनों से महिलाओ द्वारा शराब बंदी को लेकर चल रहा अभियान को देख आज भालेवाडा पंचायत की महिला भी एकजुट होकर शराब बंदी एवं जुआ बंदी के विरोध में मोर्चा खोलकर लामता पुलिस थाना पहुंचकर थाना निरीक्षक नितिन पटले को महिलाओ ने शराब बंदी एवं जुआ बंदी को लेकर ज्ञापन सौपा गया। ग्रामीण महिलाओ ने बताया कि हमारे गांव भालेवाड़ा में बढ़ते शराब खोरी एवं जुआ से नव युवकों एवं पढ़ाई करने वाले बच्चों का जीवन अंधकारमय हो रहा है गांव के चौक चौराहो एवं स्कूल के किनारे लीटरो से कच्ची एवं पक्की शराब बिक्री हो रही है जिसके विरोध में हम ग्रामीण महिला एकजुट होकर शराब बंदी करने हेतु पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौप कर शराब बंदी और जुआ बंदी करने कि मांग किये है। शहर मुख्यालय में संचालित तंदुरी नाइट रेस्टोरेंट में न केवल गंदे बर्तनों में भोजन बन रहा था। बल्कि रेस्टोरेंट में गंदगी का भी आलम था। रेस्टोरेंट की यह हकीकत उस समय सामने आई जब सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की। खाद्य विभाग द्वारा सोमवार को नगर के करीब 6 होटलों और रेस्टोरेंट में छापामार कार्यवाही की।जानकारी के अनुसार तंदुरी नाइट रेस्टोरेंट में साफ-सफाई नहीं मिलने और गंदे बर्तनों में भोजन पकाने के मामले में जांच टीम ने मौके पर ही रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित कर दिया। इस रेस्टोरेंट को आगामी आदेश तक के लिए बंद कराया गया है। संचालक के विरूद्ध साफ स्वच्छता में कमी के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 56 के अंतर्गत प्रकरण तैयार किया गया है और कार्यवाही के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वारासिवनी के अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कार्तिकेय जायसवाल ने 10 नवम्बर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लालबर्रा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्याप्त कुछ अव्यवस्थाओं पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के बालाघाट केंद्र द्वारा 27 से 30 नवंबर तक JSTPG कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में चार दिवसीय यूथ स्पेशल हैप्पीनेस प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर कॉलेज प्रबंधन तथा डॉ. योगेश विजयवार के मार्गदर्शन में एडआँन स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रबंधन के तहत प्रतिदिन सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक संचालित हुआ।शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में तनाव प्रबंधन आत्मविश्वास मानसिक संतुलन सजगता और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।