राज्य
भोपाल में मेन रेलवे स्टेशन इलाके के पास पात्रा पुल से लगे टिंबर मार्केट में रविवार देर शाम भीषण आग लग गई। एक टॉल में लगी इस आग ने जल्द ही 5 से 6 टॉल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुएं के गुबार काफी दूर से ही नजर आ रहे थे। आग की सूचना मिलते ही मौके पर 40 दमकल गाड़ियां पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कई जगहों पर आग देर रात तक धधकती रही जिसे बाद में पूरी तरह से बुझा लिया गया। घटनास्थल पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम एसीपी चंद्रशेखर पांडे डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।