नशे मे लीन होकर पहुचते है स्कुलबच्चो से करते है अपशब्दो का प्रयोग भरवेली सरपंच के खिलाफ अनियमितता की जांच कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ग्रामीण डाक सेवकों को १३ द्विवार्षिक अधिवेशन में समस्याओं व मांगों पर हुई चर्चा कहा जाता है कि शिक्षा का मंदिर स्कुल को कहा गया है और वहां पर पदस्थ शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है। लेकिन आजकल यही मंदिर में इन्ही भगवानो की वजह से शिक्षा जगत शर्मशार होते हुए दिखाई दे रहा है। जहां पर प्रतिदिन शिक्षक शाला शराब के नशे मेे लीन होकर पहुचते है और विघार्थियो को अपशब्द कहते है। जिस वजह से विघार्थियो की पढ़ाई मे एक प्रकार से बाधा उत्पन्न हो रही है। इस तरह का एक मामला जिले के किरनापुृर विकासखंड के ग्राम कुंडे की प्राईमरी स्कुल का सामने आया है। जहां पर पदस्थ खिलेन्द्र मानेश्वर प्रतिदिन शराब में लीन होकर स्कुल पहचते है ओर बच्चो से अपशब्दो का प्रयोग करते है। हालांकि इस प्रकार का सिलसिला विगत ४-५ वर्षो से चल रहा है। लेकिन अभी तक जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार से कोई संज्ञान नही लिया गया है। शहर मुख्यालय से समीपस्थ ग्राम पंचायत भरवेली में काफी समय से चल रहे सरपंच व पंचों के बीच विवाद थम नहीं रहा है। कुछ पंचों द्वारा सरपंच व सचिव पर विकास कार्यों में की जा रही अनियमितताओं व मनमानी का आरोप लगाते हुये करीब डेढ़ सप्ताह से ग्राम पंचायत के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन को अब आम आदमी पार्टी द्वारा भी अपना समर्थन देते हुये पंचों की मांगों को जायज बताते हुये निर्माण कार्यो में की गई अनियमितताओं की जांच कराने आप पार्टी व ग्राम पंचायत के पंचों ने संयुक्त रूप से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ म.प्र परिमंडल भोपाल व बालाघाट संभाग का १३ वां द्विवार्षिक अधिवेशन ९ नवम्बर को स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं व मांगों को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एस.एस महादैवेया व संगठन के अध्यक्ष चंद्रभान पटेल सहित अन्य मौजूद रहे। अधिवेशन में प्रमुख रूप से जीडीएस कर्मचारियों को पेंशन दिये जाने व ८ घंटे काम कराने मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में डिवीजन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव श्री महादैवेया ने कहा कि सांसद विधायक व जनप्रतिनिधि जो महज पांच वर्ष के लिये चुने जाते है उन्हें सरकार पेंशन दे रही है लेकिन जो २५-३० वर्ष से कर्मचारी शासन-प्रशासन की सेवा कर रहे है उन्हें सेवानिवृत पर पेंशन नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा दी जाए। इस अवसर पर संगठन के पूर्व पदाधिकारी व वर्तमान पदाधिकारी सहित जीडीएस कर्मचारी उपस्थित रहे। २१ दिसम्बर को गोंदिया में आयोजित समस्त राजस्थानी ब्राम्हण समाज के भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर रविवार को सर्व राजस्थानी समाज बालाघाट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख रूप से परशुराम सेवा समिति अध्यक्ष आनंद प्रकाश जी विप्र फाउंडेशन विदर्भ जोन के उपाध्यक्ष भीकम जी शर्मा राजस्थानी ब्राम्हण समाज गोंदिया के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित सर्व राजस्थानी ब्राम्हण समाज जिला बालाघाट के पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस संबंध में परशुराम सेवा समिति अध्यक्ष आनंद प्रकाश जी ने बताया कि परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम रानी सती माता मंदिर प्रांगण गोंदिया में किया जाएंगा। इसमें महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश व राजस्थान के समस्त राजस्थानी ब्राम्हण समाज के युवक-युवती व उनके परिजन भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने को लेकर बैठक में चर्चा की गई है। संघ के शताब्दी वर्ष में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मंदिर लामता में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण का बोध एवं राष्ट्र के विकास में नारी का योगदान के विषयों पर अपने अपने उद्बोधन देकर विचार व्यक्त किए हमारे देश भर कि मातृ शक्ति यों में विभिन्न आयोजनों के माध्यमो से कटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण में भारतीय दृस्टिकोण में कितनी मँहती है और भारत के विकास में महिलाओ कि भूमिका किस प्रकार से है और महिला सशक्त बनाने के लिए एवं महिला नेतृत्व के विकास लिए सक्षम बनाने के लिए 5 अक्टूबर रानी दुर्गावती जयंती से लेकर 23जनवरी विवेकानंद जयंती पर समाप्त किया जावेगा। इस सप्तशक्ति संगम सम्मेलन में 12 हजार वक्ताओ को तैयार करके 75000 महिलाओ को जोड़ा जायेगा 3.50 करोड़ परिवार तक इसकी पहुंच होंगी।