Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Nov-2025

महापुरुषों की प्रतिमा के साथ विडंबना की कई घटनाए इससे पुर्व घटीत हो चुकी है। कुछ असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओ को अंजाम देकर सामाजिक सौहार्द बिघाडऩे की कोशिश करते है। ऐसे ही एक विकृत मानसिकता के व्यक्ति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान करने की कोशिश की इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। रविवार की देर शाम विकृत मानसिकता का एक व्यक्ति फव्वारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर यह कहकर चढ़ गया कि उसे गांधी जी ने बुलाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। यह घटना तब से शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।मामले में कोतवाली टीआई आशीष कुमार ने बताया कि प्रतिमा चढऩे वाला दिनेश साहू नामक युवक उसरिया गांव देहात थाना क्षेत्र का निवासी है जो मानसिक रूप विक्षिप्त है। टीआई ने बताया कि उक्त युवक गांधी जी की लाठी निकालने का प्रयास किया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और परिजनों को सूचना दी है और युवक तथा उसके परिजनों से आगे की पूछताछ की जा रहा है। रविवार की दोपहर शहर के रेलवे स्टेशन से चंदनगांव तक लगभग 7 किलोमीटर की विशेष पदयात्रा निकाली गई। रन फार यूनिटी का यह आयेाजन सांसद विवेक बेटी साहू की अगुआई में किया गया। उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ कालेज के विद्यार्थी सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य भी मौजूद रहे। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हुए इस मार्च का उद्देश्य देश में राष्ट्रीय एकता अखंडता और समरसता का संदेश देना था। दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से हुई। जहां से सैकड़ों की संख्या में युवा महिलाएं समाजसेवी संगठन स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए। छिंदवाड़ा के परासिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक नियंत्रण खोकर सड़क पर पलट गया। ट्रक की चपेट में एक खड़ा ऑटो भी आ गया लेकिन गनीमत रही कि उसमें कोई सवार नहीं था। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और सड़क को यातायात के लिए खुलवाया। प्रदेश स्तरीय निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले में विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 32 स्थायी और 118 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 150 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 113 गुंडा 72 निगरानी बदमाशों और 58 कबाड़ियों की सघन चेकिंग की गई।ऑपरेशन में 240 लीटर अवैध शराब जप्त कर 33 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई और 10 गुम इंसानों को दस्तयाब कर परिवारों से मिलाया गया।पुलिस टीमों ने कई ईनामी और लंबे समय से फरार वारंटियों को भी दबोचा जिनमें उज्जैन और नागपुर से पकड़े गए आरोपी शामिल हैं।