जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर अब मामला फिर से हाईकोर्ट के दरवाज़े तक पहुंच गया है। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए 31 अक्टूबर को डुमना एयरपोर्ट में बड़ी बैठक बुलाई थी। हालांकि इस बैठक में शामिल एयरलाइंस कंपनियों ने जबलपुर से नई उड़ानें शुरू करने को लेकर कोई ठोस प्रस्ताव नहीं दिया। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन और राज्य सरकार दोनों ने सुविधा देने की बात कही है लेकिन एयरलाइंस की चुप्पी चिंता का विषय बनी हुई है। अब याचिकाकर्ता हाईकोर्ट से आग्रह करेंगे कि जबलपुर से पुणे चेन्नई कोलकाता जैसे शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने के निर्देश दिए जाएं। देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर जबलपुर ने आज राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मनाया।भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा आयोजित इस स्मरणोत्सव में शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की बलिदान स्थली मालगोदाम चौक पर सामूहिक वंदे मातरम गान हुआ।कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके मुख्य अतिथि रहीं जबकि भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं युवाओं और नागरिकों ने एक स्वर में वंदे मातरम गाकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा और शहीदों को नमन करते हुए लोगों ने एकता का संकल्प दोहराया। जबलपुर के व्हीएफजे परिसर में आज इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉन्क्लेव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर से रक्षा क्षेत्र के उद्यमी MSME वेंडर्स और विशेषज्ञ शामिल हुए। आयोजन AVNL और CII के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार व्हीएफजे में किया गया।मुख्य अतिथि संजय द्विवेदी सीएमडी AVNL चेन्नई ने कहा कि भारत में स्वदेशी रक्षा उपकरणों का निर्माण तेज़ी से बढ़ रहा है और इसमें निजी क्षेत्र की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में अनिल राठौर एसपी डेकाटे और शालिनी सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।यह कॉन्क्लेव आत्मनिर्भर भारत की दिशा में रक्षा उत्पादन में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।