तीन राज्यों की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण एसपी से पूर्व विधायक ने की बदतमीजी 23 सौ रुपए का चालान कटने पर हुए आक्रोशित डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स एकेडमी ने किया वरिष्ठ वॉलीवाल खिलाडिय़ों का सम्मान तीन राज्यों की 14 लाख रुपए की इनामी एमएमसी जोन की हार्डकोर महिला नक्सली ने लांजी थाना के चौरिया कैंप में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित महिला नक्सली सुनीता पिता बिसरु ओयाम छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले के गोमवेटा गांव की निवासी है। यह मध्यप्रदेश आत्मसमर्पण पुनर्वास सह राहत नीति 2023 के अंतर्गत पहला आत्मसमर्पण है। वर्ष 1992 के बाद से पहली बार अन्य राज्य के किसी सशस्त्र नक्सली ने मध्यप्रदेश शासन के सामने आत्मसमर्पण किया है उल्लेखनीय है कि बालाघाट पुलिस ने नक्सलियों को आत्मसमर्पित करने के लिए पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान प्रारंभ किया है। जिसके तहत पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों को आत्मसमर्पित करने के लिए प्रेरित कर रही है। हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। अभियान के पहले दिन ही जब एसपी आदित्य मिश्रा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए समझाईश दे रहे थे। इसी दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोका गया। एसपी ने जब उन्हें हेलमेट पहनने की समझाइश दी तो पूर्व विधायक मुंजारे ने जवाब दिया कि मुझे कानून मत सिखाओ मैं पूर्व विधायक हूं। यह सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने भी पूर्व विधायक के इस व्यवहार पर नाराजग़ी जताई। स्थिति धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। एसपी ने जब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात मांगे तो पूर्व विधायक ने बदतमीजी से कहा गाड़ी चोरी की है जो करना है कर लो। इसके बाद पुलिस ने नियम के अनुसार तत्काल 2300 रुपए का चालान काटा। चालान राशि न चुकाने पर उनकी बाइक को थाने लेकर गई। इस तरह से पूर्व विधायक का रवैया ने सिर्फ कानून के खिलाफ था बल्कि समाज को गलत संदेश देने वाला भी था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि सडक़ सुरक्षा नियम सबके लिए समान हैं जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट वाहन चलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कानून के सामने कोई बड़ा या छोटा नहीं है। डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा वरिष्ठ वॉलीवाल खिलाडिय़ों का सम्मान व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 2 नवंबर को शहर के बूढ़ी रोड मार्ग स्थित निजी होटल में किया गया। इसमें करीब एक सैकड़ा वरिष्ठ खिलाडिय़ों का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इसमें पुरूष खिलाडिय़ों के अलावा कुछ महिला खिलाड़ी भी शामिल रही। जिसमें वर्तमान में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी जिले से बाहर शासकीय विभागों में पदस्थ है। वे भी इस आयोजन में शामिल होकर सम्मान पाकर काफी प्रसन्न दिखाई दिये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद भारती पारधी नपाध्यक्ष भारती ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश पाठक द्वारा वर्ष २०२६ में जिले में नेशनल वॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएंगा। लामता पुलिस ने केवलारी निवासी आरोपी विक्की सिंह पिता तेजसिंह मरावी (31) को थाना क्षेत्र में हुई मोटर सायकिल चोरी मामले में गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने परसवाड़ा रोड के झाड़ियों में छिपाकर रखी गई मोटर सायकिल सहित चोरी की सायकिल भी बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन एक लाख 35 हजार रूपए है। लामता थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया कि करीब 20 संदेहियों और सीमावर्ती थाना क्षेत्र के निगरारी बदमाश से पूछताछ के साथ ही तकनीकि जांच की गई। जिसके बाद टीम ने आरोपी विक्कीसिंह मरावी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मोटर साइकिल चोरी करने के साथ जबलपुर के घमापुर थाना में गन कैरेज फैक्ट्री में चोरी एक महंगी सायकिल चोरी करने का अपराध स्वीकार किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वैनगंगा मेला समिति गायखुरी द्वारा नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 गायखुरी में वैनगंगा नदी तट स्थित शिव मंदिर समीप तुलसी विवाह ग्यारस पर्व के अवसर पर १ नवम्बर शनिवार को दिन रात की मंडई आयोजित की गई। मंडई में शहर के अलावा आस-पास गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर मंडई का आनंद लिया। मंडई में बच्चों के मनोरंजन के लिये झूला व घिसरन कार्टून सहित अन्य खेल सामग्री की दुकानें भी लगी रही। जिससे बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। मंडई में मनिहारी दुकानों के अलावा बच्चों के खिलौने चाय-पान की दुकान सिंघाड़ा सब्जी व भेल सहित स्वादिस्ट व्यंजनों की दुकानें लगी रही। जिसमें लोगों द्वारा जमकर खरीदी की गई। मंडई के अवसर पर आयोजन समिति द्वारा रात्रि में दो महिला शाहीरों की दुय्यम शायरी का मुकाबला कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। इसमें महिला शाहिर गीता बाई उपवंशी ग्राम खोंगाटोला मोहगांव व महिला शाहिर लक्ष्मीबाई सराठे खुरपोड़ी द्वारा महाभारत व ग्रंथों के अनुसार शानदार सुमधुर शाहिरी की प्रस्तुति दी गई।