Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
31-Oct-2025

1 नवंबर से बिना हेलमेट नहीं मिलेगी सड़क पर छूट नियम तोड़ा तो लगेगा जुर्माना तुलसी विवाह की रौनक से महके बाजार श्रद्धालुओं में उमंग का माहौल राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन एसपी ने दिलाई एकता की शपथ यदि आप बाइक चला रहे हैं तो आपको हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। हेलमेट नहीं पहनने पर आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है। बालाघाट पुलिस ने 1 नवंबर से हेलमेट को अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए पुलिस बीते करीब 10-15 दिनों से लगातार प्रयास कर रही है। सुरक्षा के लिहाज से वाहन चालकों में जागरुकता लाने के लिए पुलिस ने यह पहल प्रारंभ की है। हेलमेट अनिवार्यता के चलते नगर में एक बार फिर से हेलमेट की बिक्री बढ़ गई है। बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने हेलमेट खरीदना प्रारंभ कर दिया है। इधर पुलिस ने सभी पेट्राल पंप संचालकों को भी नोटिस जारी किया है जिसमें हेलमेट पहनने वाले चालकों को ही पेट्रोल देने के निर्देश दिए है।नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह ने बताया कि वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देेनजर 1 नवंबर से हेलमेट अनिवार्य किया गया है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि घर से हेलमेट पहनकर ही निकले। यातायात नियमों का भी पालन करें। दीपावली पर्व के बाद तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी शहर मुख्यालय सहित पूरे जिले में छोटी दीवाली के रूप में हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाई जावेगी। तुलसी विवाह को लेकर बाजार में व प्रमुख चौक चौराहों पर गन्ने की दुकानें सजी रही। इस पर्व में गन्ने का विशेष महत्व रहता है। तुलसी के पौधे के समीप आंगन में गन्ने का मंडप बनाकर भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप व माता तुलसी का विवाह रचाया जाता है। तुलसी विवाह के दिन विवाह का शुभ मुहुर्त माना जाता है। इस दिन से हिन्दु धर्मावलंबियों में शादी विवाह का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन काफी जगह मंडई मेले का भी आयोजन किया जाता है। कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जागते है। जिले में नक्सलवाद के खात्मे के लिए बालाघाट पुलिस ने नई पहल की है। पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान के तहत पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैनर और पोस्टर लगाकर हार्डकोर एवं इनामी नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की है। इन बैनर-पोस्टरों में छत्तीसगढ़ राज्य में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की तस्वीरें और प्रदेश की आत्मसमर्पण नीति का उल्लेख किया गया है।जानकारी के अनुसार पुलिस मिशन-2026 के तहत जिले को नक्सल मुक्त करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। जंगलों में सीआरपीएफ हॉकफोर्स और कोबरा बटालियन के जवान लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। बीते कुछ माह में कई हार्डकोर नक्सली एनकाउंटर में मारे गए हैं जिससे लाल आतंक में कमी आई है। बावजूद इसके कुछ नक्सली अब भी सक्रिय हैं।छत्तीसगढ़ राज्य में बड़ी संख्या में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किए जाने के बाद बालाघाट पुलिस ने भी इसी दिशा में कदम बढ़ाया है। जिले के लामता में महकारी पुल से लेकर तहसील कार्यालय तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग 543 में जगह जगह बने गड्डे बेमौसम हो रही बारिश से दल दल में तब्दील हो चुके है जिससे आवागमन में भारी परेशानिया हो रही है.।गड्डो में पानी भरने के कारण वाहन चालकों को गड्डे ही दिखाई नही पड़ता है जिस कारण दुर्घटना होने की प्रबल आशंका बनी होती है. वैसे तो लामता में महकारी नदी के पुल से तहसील कार्यालय तक के गड्ढे सड़क विभाग द्वारा कभी पूरा ही नही जाता है मेटनेश के नाम पर हमेशा खानापूर्ति ही की जाती है जिस कारण गड्डे ज्यो के त्यों ही रहते है उसी प्रकार लामता शारदा मंदिर के समीप पुलिया है जो शायद दो से तीन फिट बैठने के कारण हमेशा पानी ही भरा रहता है ग्रामीणजनों में पुल धसकने की आशंका बनी हुई है। इसी प्रकार बालाघाट से नैनपुर पहुंचते तक सडक में जगह जगह बड़े बड़े जानलेवा गड्डे है परन्तु विभागीय अधिकारी कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे है सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को बालाघाट मुख्यालय में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। यह आयोजन नेहरू युवा केंद्र जिला प्रशासन जिला खेल एवं युवा कल्याण केंद्रीय संचार ब्यूरो और बालाघाट पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मैराथन दौड़ का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। सांसद भारती पारधी ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। रन फॉर यूनिटी-एकता दौड़ पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आम्बेडकर चौक पर समाप्त हुई।मैराथन में प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों सहित करीब 8 सैकड़ा लोगों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस दौरान साइबर अपराधों के प्रति जागरुकता भी फैलाई गई।