Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Oct-2025

सड़क हादसे में एक की मौत पुलिस जांच में जुटी डॉ. श्रद्धा बारमाटे एवं डॉ. स्‍वाति मेश्राम के निजी क्‍लीनिक किये गए सील... शासकीय चिकित्‍सक होने के बाद भी संचालित कर रही थी निजी क्‍लीनिक अपनी जान की सुरक्षा के लिये बिना हेलमेट वाहन न चलाएं सडक़ दुर्घटना में बढ़ रहे मौत के आंकड़े पुलिस प्रशासन बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने विशेष अभियान बालाघाट जिले के लालबर्रा थानांतर्गत ग्राम खमरिया और कोसमी (रटेगांव) पहुंच मार्ग के बीच गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे दो मोटरसाइकिलों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। मृतक की पहचान रटेगांव निवासी 36 वर्षीय प्रकाश पटले के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रकाश पटले अपने भतीजे ओमकार पटले के साथ खमरिया से वापस रटेगांव लौट रहे थे तभी मार्ग में स्थित राइस मिल के समीप कोसमी की ओर से आ रहे दूसरी मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रकाश पटले मोटरसाइकिल समेत सड़क किनारे जा गिरे और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी तत्काल मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा भतीजा ओमकार पटले दूर छिटकने के कारण और दूसरी बाइक पर सवार लोग सुरक्षित बच गए। राहगीरों की सूचना पर लालबर्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मध्‍यप्रदेश शासन लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग द्वारा शासकीय चिकित्‍सकों को केवल स्‍वयं के निवास पर कर्तव्‍य अवधि के बाहर निजी प्रेक्टिस जिसमें केवल परामर्श सम्मिलित है की अनुमति दी गई है। इसके बाद भी शासकीय चिकित्‍सकों द्वारा निजी क्‍लीनिक का संचालन किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जिले में संचालित ऐसे निजी क्‍लीनिकों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 30 अक्‍टूबर को मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. परेश उपलप द्वारा गठित निरीक्षण दल ने जिला चिकित्‍सालय की स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा बारमाटे एवं सिविल अस्‍पताल वारासिवनी की स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्‍वाति मेश्राम के निजी क्‍लीनिक को सीलबंद कर दिया है। शासन के आदेश का उल्‍लंघन कर निजी क्‍लीनिक संचालित करने के कारण इनके विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही का प्रस्‍ताव राज्‍य शासन को भेजा जा रहा है। जिले सहित प्रदेश में सडक़ दुर्घटना में बढ़ रहे मौत के आंकड़ों पर अंकुश लगाने पुलिस प्रशासन द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बालाघाट जिले में १ नवम्बर से हेलमेट की अनिवार्यता करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर यातायात व पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गई है व एक सप्ताह पूर्व से ही वाहन चालकों को आगाह किया जा रहा है कि बिना हेलमेट वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्यवाही की जाएंगी। इस संबंध में बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी म.प्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम हरिनखेड़े व पुलिस अधीक्षक ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वे बिना हेलमेट पहनकर व चौपहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें जिससे आपके जान की सुरक्षा हो सकें। परिवार के किसी सदस्य के यूं चले जाने पर कितनी तकलीफ व कष्ट होता है। एक बार व्यक्ति कोई चला जाता है तो उसकी पुन: वापसी नहीं होती है। जिले में गत दिनों से मौसम ने करवट बदली है। एक सप्ताह से कभी बारिश तो कभी बादल छाये रहते है और कभी धूप निकल रही है। जिससे किसान चिंतित है। गुरूवार की सुबह से शाम तक दिन भर हुई बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। किसानों की खेतों में कटी हुई धान व खलिहान में रचा धान का पुंज पानी में भींग जाने से फसलों को नुकसानी हुई है। वहीं खेत में खड़ी फसलों को बीमारी लगने से नुकसानी हो रही है। जिले में सुबह से ही दिन भर बारिश होने से मंडई मेलों पर भी असर पड़ा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये है। बारिश के चलते आम जन जीवन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।