Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Oct-2025

स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 21 बच्चे बीमार इलाज के अभाव में 5 माह की बच्ची की मौत सुरक्षित मातृत्व अभियान में लापरवाही पर भड़के कलेक्टर जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने निगम ने लगाया मेला जनता के टैक्स राशि का गबन करने वालो पर हो कार्यवाही-हंसा दाढ़े अमरवाड़ा विकासखंड के सिंगोड़ी क्षेत्र की उमरिया पंचायत में स्थित सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब मिड-डे मील का भोजन खाने के बाद 21 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।बच्चों को पेट दर्द उल्टियां और घबराहट की शिकायत होने पर शिक्षकों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को सिंगोड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम हेमकरण धुर्वे अस्पताल पहुंचीं और बच्चों के इलाज की जानकारी लेकर चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार दोपहर में बच्चों को कढ़ी-चावल परोसा गया था जिसके बाद यह स्थिति बनी। प्रशासन ने भोजन के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर बच्चों की तबीयत बिगड़ने की वजह क्या रही। फिलहाल सभी बच्चों की हालत में सुधार बताया जा रहा है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बिछुआ के वार्ड नंबर 12 में एक 5 माह की मासूम बच्ची ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया परिजनों ने इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं परिजनों का कहना था कि उनकी बच्ची की तबीयत सोमवार से खराब थी जब स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो वहां पर डॉक्टर नहीं मिला जिसके बाद मजबूरी में क्षेत्र के कुरेढ़े मेडिकल स्टोर से एक आयुर्वेदिक कफ सिरप सहित कुछ दवाइयों की पुडिय़ा खरीदी बच्ची को दवाई खिलाने के बाद उसे आराम लग गया लेकिन अचानक बुधवार देर रात उसे दोबारा बुखार आया। स्वास्थ्य केंद्र में फिर एक बार डॉक्टर नहीं मिले जहां उपचार के अभाव में बच्ची ने दम तोड़ दिया परिजनों ने इस मामले में डॉक्टर और मेडिकल स्टोर संचालक दोनों पर कार्रवाई करने की मांग की है। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने आज कलेक्टर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में पिछली निर्देशों के पालन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर सभी शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ और डीपीओ को हर सप्ताह फील्ड में जाकर निरीक्षण करने और जमीनी हालात समझने पर जोर दिया। वहीं डीएचओ को एएनसी पंजीयन में कमी और मातृत्व अभियान पर लापरवाही को लेकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि फील्ड विजिट और समय पर जांच ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का आधार हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 को गति देने और अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इसका लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से अंगीकार अभियान-2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय मेले का आयोजन आज गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों लाभार्थियों और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस जनकल्याणकारी आयोजन में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के साथ ही होम लोन एवं ब्याज सब्सिडी स्कीम शहरी आजीविका मिशन प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना स्वास्थ्य बीमा योजना और हेल्थ कैम्प जैसी अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागवार स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि पक्का मकान केवल आर्थिक मजबूती का प्रतीक नहीं है बल्कि यह व्यक्ति के स्वास्थ्य आत्मविश्वास और मानसिक स्थिति में भी सकारात्मक परिवर्तन लाता है। नगर निगम में हुए रसीद घोटाले में शामिल कर्मचारियों पर अब तक कोई ठोस कार्यवाहीं नहीं हो पाई है। नगर निगम की इस लापरवाही पर आम जनता साहित कांग्रेस पार्षद दल में जमकर आक्रोश नजर आ रहा है। घोटाले में संलिप्त कर्मचारियों पर जल्द कार्यवाहीं करने के लिए नेता प्रतिपक्ष हंसा अंबर दाढ़े ने साथी पार्षदों के साथ मिलकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि कांग्रेस पार्षद दल मांग करता है कि आम जनता द्वारा जमा किए गए राशि का निगम कर्मचारियों द्वारा दुरूपयोग किया गया है। टैक्स राशि गबन की शिकायत भी पूर्व में की जा चुकी है लेकिन अब तक संबंधित कर्मचारी पर कोई ठोस कार्यवाहीं नहीं हो पाई है। पार्षद दल मामले की निष्पिक्ष जांच कर संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाहीं की मांग करता है। प्रदेश महिला कांग्रेस की छिंदवाड़ा प्रभारी अंजू जायसवाल गुरुवार को एक दिनी दौरे पर छिंदवाड़ा आई। यहंा राजीव कांग्रेस भवन में उन्होंने संगठनात्मक विषयों पर महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। अंजू जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में महिला कांग्रेस और अधिक मजबूत नजर आएगी। इसके लिए महिला कांग्रेस की समस्त मातृशक्ति व कांग्रेस संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करने के साथ उन्होंने जिले में महिला विंग को मजबूत करने के लिए सुझाव भी लिए। दो दिनों पहले धरम टेकडी स्थित ४०० एमएम मेन राइजिंग लाइन में लीकेज के कारण शहर के कई हिस्सों में पेयजल की सप्लाई प्रभावित रही थी। अब एक बार विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के कई क्षेत्रों में शनिवार को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। जानकारी में बताया जा रहा है कि विद्युत कंपनी द्वारा 1 नवम्बर को विद्युत लाइन के आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण भरतादेव जलप्रदाय प्लांट दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि में पानी का पंपिंग कार्य नहीं हो सकेगा जिससे इमलीखेड़ा छोटी बाजार खिरकापुरा पातालेश्वर शनिचरा बाजार क्षेत्र नई आबादी सहित वार्ड क्रमांक 35 17 18 19 एवं 20 में स्थित अन्य क्षेत्रों की भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी में बुधवार देर रात एक युवक पर कुछ लोगों ने बीच सड़क पर रोककर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पवन मुन्हेरे का किसी बात पर उसी के गाँव के लड़के से फोन पर विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ युवकों ने ग्राम सिंगोड़ी के पास उस पर हमला कर दिया। घायल पवन को तत्काल क्लेरिस अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 से 30 अक्टूबर तक जिला स्तरीय युवा उत्सव और विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान के सामने स्थित टेनिस हॉल में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में कहानी लेखन कविता लेखन पेंटिंग भाषण समूह लोकगीत लोकनृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। युवा उत्सव में जिलेभर से युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छिंदवाड़ा पुलिस की विशेष टीम ने 7 वर्षों से फरार चल रहे मारपीट के दो मामलों के स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी राका उर्फ विक्की उर्फ विवेक डेहरिया पर 1000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके आधार पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन और विशेष टीम के सतत प्रयासों से संभव हुई। छिंदवाड़ा जिला जेल में इनर व्हील क्लब ने आज एक हीलिंग मेडिटेशन कैंप” आयोजित किया गया। यह आयोजन इनर व्हील क्लब डिस्टिक 304 ने डिस्टिक 313 के साथ मिलकर किया जिसमें करीब 300 बंदी भाइयों सहित जेल प्रबंधन ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई ने की जबकि उप जेल अधीक्षक ज्ञानांशु भारती विशेष अतिथि रहे। पुणे से आई सीमा तत्वादी ने ध्यान के माध्यम से कैदियों को तनावमुक्त और सकारात्मक जीवन जीने की कला सिखाई।इस अवसर पर ऊर्जा प्राणिक हीलिंग केंद्र के सदस्य और इनर व्हील क्लब की टीम ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में जेल प्रशासन ने क्लब का आभार व्यक्त किया ।