अक्सर सीएम हेल्पलाइन में आम आदमी अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं लेकिन जब विधायक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराएं और शिकायत दर्ज होने के 25 दिन बाद भी उनकी शिकायत का निराकरण न हो तो इससे सीएम हेल्पलाइन निराकरण की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं। ऐसा ही एक अनूठा मामला पांढुर्णा जिले के सौंसर विधानसभा में सामने आया है जहां के क्षेत्रीय विधायक बिजय चौरे ने सीएम हेल्पलाइन के नंबर 181 में फोन पर अपने क्षेत्र की समस्या दर्ज कराई है विधायक विजय चौरे का यह ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक विजय चौरे यह कहकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं कि वे नये जिले पांढुर्णा में सौंसर विधानसभा के विधायक है उनके विधानसभा क्षेत्र में तूफान से किसानों की फसलों को बड़ी क्षति पहुंची है करीब 10 गांव के किसानों को इससे नुकसान हुआ है 29 सितंबर को किसानों ने इसे लेकर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया था जिसमें गांव में सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई थी लेकिन ज्ञापन के बाद अब तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है।