Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Oct-2025

दिवाली पर सोना ₹2000 सस्ता ₹1.27 लाख पर आया दिवाली पर आज (20 अक्टूबर सोमवार) सोना करीब 2000 और चांदी 6000 रुपए सस्ती हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1951 रुपए घटकर 127633 रुपए के स्तर पर आ गया है। इससे पहले 17 अक्टूबर को सोने ने 129584 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। शेयर बाजार में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग आज भारतीय शेयर मार्केट में दिवाली के मौके पर आज यानी 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। आम तौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग शाम को होती है लेकिन इस बार दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक एक घंटे के लिए बाजार को खोला जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा 69 साल पुरानी है हिंदू रीति-रिवाजों में मुहूर्त एक ऐसा समय होता है जब ग्रहों की चाल अनुकूल मानी जाती हैं। इसलिए शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं। ओला CEO भाविश अग्रवाल पर FIR: ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल के खिलाफ एक कर्मचारी को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने FIR में कपंनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव सुब्रत कुमार दास का नाम भी शामिल किया।