Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Oct-2025

हट्टा पुलिस ने बकरा चोर गिरोह का किया पर्दाफाश 6 गिरफ्तार 1 फरार धनतेरस पर जमकर बरसा धन बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ मोती तालाब में नौका विहार शुरू जल्द दौड़ेगी टॉय ट्रेन जिले की हट्टा थाना पुलिस ने बकरा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 बकरे एक कार और दो बाइक जब्त की हैं। बताया गया कि लालबर्रा क्षेत्र के बेहरई मशीनटोला निवासी विशेष कोटांगले अपने भाई विनय कोटांगले (जो फरार है) और चार नाबालिगों के साथ मिलकर पिछले 5-6 महीनों से बकरा-बकरी चोरी कर रहे थे। चोरी के बकरे बालाघाट के बूढ़ी निवासी इब्बू पठान उर्फ शेख ईब्राहिम को बेचे जाते थे। अब तक गिरोह करीब तीन लाख रुपए के बकरे बेच चुका है। 12 अक्टूबर की रात गायखुरी में ग्रामीणों ने तीन बकरे ले जा रहे चार युवकों को देखा जिनमें से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पूछताछ में उसने पूरे गिरोह का राज खोल दिया। धनतेरस पर्व पर शनिवार को जिलेभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही लोग शुभ मुहूर्त में खरीददारी के लिए बाजारों की ओर उमड़ पड़े जिससे मुख्य बाजारों में पूरे दिन भीड़ बनी रही। जगह-जगह वाहनों की कतारें लगने से यातायात कई बार बाधित हुआ और लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा धनतेरस पर लोगों ने कार दोपहिया वाहन ट्रैक्टर सोना-चांदी बर्तन इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपयोग की वस्तुएं जमकर खरीदीं। बर्तन दुकानों और इलेक्ट्रॉनिक्स शो-रूमों में ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ रही। इसके अलावा कपड़ों मिठाई और सजावटी सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं शाम तक बाजारों की रौनक बरकरार रही और पूरे दिन खरीददारी का सिलसिला चलता रहा। व्यापारियों के चेहरों पर भी खरीदारों की इस भीड़ से उत्साह झलकता नजर आया। नगर पालिका ने शहरवासियों को एक और सौगात दी है। शनिवार को मोती तालाब में नौका विहार का शुभारंभ किया गया। ओबीसी कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन पूर्व नगर पालिका रमेश रंगलानी सत्यनारायण अग्रवाल महेन्द्र सुराना नगर पालिका भारती सुरजीत ठाकुर और उपाध्यक्ष योगेश बिसेन ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने घोषणा की कि जल्द ही मोती उद्यान में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए नगर पालिका लगातार कार्य कर रही है। अमृत-2 योजना के तहत मोती उद्यान में 40 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण और रखरखाव कार्य किए जा रहे हैं। मियावाकी पद्धति से पौधारोपण तालाब की फेंसिंग और राजा भोज प्रतिमा के आसपास विकास कार्य किए जा रहे हैं ताकि नागरिकों को बेहतर पर्यावरण और मनोरंजन स्थल मिल सके। जिले की बेटी डॉ पूजा गोस्वामी को नेपाल में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर विश्व सम्मेलन में शिक्षण में उत्कृष्टता का अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से संम्मानित किया गया । यह सम्मेलन 6 से 8 सितंबर 2025 के मध्य आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न देशों के वैज्ञानिक शिक्षाविद और शोधकर्ताओं ने भाग लिया । डॉ पूजा गोस्वामी ने बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है और उनकी इस उपलब्धि से बालाघाट जिला गौरवांवित हुआ है और इससे जिले की बेटियों को आगे बढ़ने व पढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में 18 अक्टूबर को किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत दूरस्थ ग्राम बोरवन में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बक्कर के अंतर्गत आने वाले वनग्राम बोरवन में आयोजित इस शिविर में बालाघाट रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विनित जैन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आदर्शकांत शुक्ला एसडीएम श्री एमआर कोल एसडीओपी श्री ओमप्रकाश जनपद सीईओ श्री रामगोपाल यादव एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना और उनका निराकरण कराया।